IPL : धोनी की कप्तानी का जलवा कायम, इस तरह CSK ने दर्ज की जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 20 रनों से हरा दिया है। खराब शुरुआत के बावजूद CSK ने ‘मैन ऑफ द मैच’ रुतुराज गायकवाड़ (88*) की बदौलत 156/6 का स्कोर बनाया था।जवाब में MI की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और सौरभ तिवारी (50*) की पारी के बावजूद टीम 140/8 का स्कोर ही बना सकी।आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स। 

इस तरह CSK ने दर्ज की जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने शुरुआती छह ओवर्स में 24 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद गायकवाड़ (88*), जडेजा (26) और ब्रावो (23) ने अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। बोल्ट और मिल्ने ने दो-दो विकेट लिए।स्कोर का पीछा करते हुए MI का स्कोर 15वें ओवर तक 94/6 हो गया था। तिवारी (50*) ने अकेले संघर्ष किया, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके।रुतुराज गायकवाड़

MI के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले CSK के खिलाड़ी बने रुतुराज

पहले छह ओवर्स में ही 24 के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद रुतुराज ने 58 गेंदों में नाबाद 88 रनों की शानदार पारी खेली। UAE में यह उनका लगातार चौथा और कुल मिलाकर IPL में छठा अर्धशतक है।नौ चौके और चार छक्के लगाने वाले रुतुराज IPL में MI के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले CSK के बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 2013 में माइकल हसी ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली थी।जानकारी

पहले ओवर में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले विदेशी बने बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट ने पारी की पांचवीं गेंद पर ही फाफ डु प्लेसिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। IPL के पहले ओवर में वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक 11 विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं।जसप्रीत बुमराह

MI के लिए 100 मैच खेलने वाले छठे खिलाड़ी बने बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने MI के लिए अपने 100 मैच पूरे कर लिए हैं। वह MI के लिए 100 या उससे अधिक मुकाबले खेलने वाले केवल छठे खिलाड़ी बने हैं। MI के लिए सबसे अधिक मैच किरोन पोलार्ड (172) ने खेले हैं। इसके अलावा वह एक ही टीम के लिए 100 मुकाबले खेलने वाले 15वें खिलाड़ी बने हैं।अपने 100वें मुकाबले में बुमराह ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिया।
The post IPL : धोनी की कप्तानी का जलवा कायम, इस तरह CSK ने दर्ज की जीत appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button