कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता : देश में 24 घंटे में 30,256 कोरोना के नए मामले, 295 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटों में देश में 30,256 नए कोरोना के नए केस आए हैं. वहीं, एक दिन में 295 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. जबकि, 43,938 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

देश में अब फिर से हर दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले 30 हजार आ रहे हैं. ये लगातार पांचवां दिन है जब देश में कोरोना संक्रमण के मामले 30 हजार से अधिक आए हैं. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 30,256 नए कोरोना के नए केस आए हैं. वहीं, एक दिन में 295 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. जबकि, 43,938 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
India reports 30,256 fresh cases of #COVID19, 43,938 recoveries, and 295 deaths in the last 24 hoursTotal cases: 33,478,419 Total Active cases: 3,18,181Total Recoveries: 3,27,15,105 Total Death toll: 4,45,133Total vaccination : 80,85,68,144 (37,78,296 in last 24 hours) pic.twitter.com/MTf1Qrrxwh— ANI (@ANI) September 20, 2021
देश में अब तक कोरोना के कुल मामले 33,478,419 पहुंच गए हैं. वहीं, अब तक देश में कोरोना से 4,45,133 मौत हो चुकी है. हालांकि, अब तक कोरोना से 3,27,15,105 ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,18,181 है.
केरल में रविवार को कोविड के 19,653 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45 लाख 8 हजार 493 हो गई. महामारी से 152 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 23,591 हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान कोविड के 26,711 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 19 सितंबर तक देशभर में 80 करोड़ 85 लाख 68 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 37.78 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 55.36 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 11.77 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.68 फीसदी है. एक्टिव केस 0.99 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है.

The post कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता : देश में 24 घंटे में 30,256 कोरोना के नए मामले, 295 लोगों की मौत appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button