आज से बजेगा IPL 2021 के दूसरे फेज का बिगुल, देखे CSK द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा हुआ सीजन मुंबई इंडियंस (MI) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के धमाकेदार मुकाबले के साथ दोबारा शुरु होगा। पिछले सीजन बुरी तरह फेल रहने वाली CSK ने इस सीजन अच्छी वापसी की है।इस सीजन सात में से पांच मैच जीतने वाली CSK अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।एक नजर डालते हैं लीग की दूसरी सबसे सफल टीम CSK द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर।
जीत के मामले में दूसरी सबसे सफल टीम है CSK
अब तक CSK ने 186 मैचों में से 111 में जीत हासिल की है तो वहीं 74 मैचों में उन्हें हार मिली है। मैच जीतने के मामले में CSK लीग की दूसरी सबसे सफल टीम है। सभी टीमों के मुकाबले CSK का जीत प्रतिशत (60.27) सबसे अधिक है।CSK ने 2010, 2011 और 2018 में तीन बार खिताब जीता है। IPL खिताब बचाने वाली CSK पहली टीम है।
धोनी की कप्तानी में 110 मैच जीत चुकी है CSK
अब तक धोनी सबसे अधिक IPL मुकाबले जीतने वाले कप्तान हैं। अब तक वह 115 मुकाबले जीत चुके हैं। धोनी किसी एक ही टीम को 100 से अधिक मैच जिताने वाले इकलौते कप्तान हैं।धोनी की कप्तानी में CSK ने 181 मैचों में से 110 में जीत हासिल की है तो वहीं 70 में उन्हें हार मिली है। CSK के कप्तान के तौर पर धोनी का जीत प्रतिशत 61.11 का है।प्ले-ऑफ
लगातार 10 बार प्ले-ऑफ में पहुंची है CSK
CSK के नाम लगातार सबसे अधिक बार प्ले-ऑफ में जाने का रिकॉर्ड है। धोनी की अगुवाई वाली टीम ने 2008-2015 और 2018-2019 के बीच लगातार 10 बार प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी।2016 और 2017 में टीम दो साल के लिए बैन रही थी। 2008, 2010-2013, 2015, 2018-2019 में टीम ने आठ बार फाइनल में जगह बनाई। 2020 में टीम IPL इतिहास में पहली बार प्ले-ऑफ में नहीं जा सकी थी।विकेट
एक सीजन में सबसे अधिक विकेट
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बना रखा है। 2013 सीजन में ब्रावो को पर्पल कैप अवार्ड मिला था। उस सीजन उन्होंने 18 मैचों में 15.53 की अदभुत औसत के साथ 32 विकेट लिए थे।ब्रावो ने सीजन में एक बार पारी में चार विकेट भी लिया था। ब्रावो के दमदार प्रदर्शन की बदौलत CSK ने सीजन के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
The post आज से बजेगा IPL 2021 के दूसरे फेज का बिगुल, देखे CSK द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.