9th के छात्र का कमाल, स्क्रैप से बनाई इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कितने रुपये हुए खर्च

दिल्ली में 9वीं के छात्र ने रॉयल इनफिल्ड बाइक के स्क्रैप से इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है. छात्र का दावा है कि उसने पहले एक ई-साइकिल भी बनाई है. लेकिन, उसकी स्पीड को वह मैनेज नहीं कर पाए और उन्हें चोट लग गी थी.

Delhi: A 9th standard student has made an electric bike, using scraps of a Royal Enfield bike in Subhash Nagar”Before this, I made an e-cycle but failed to put in place a speed control mechanism. As a result, I fell during a ride & got injured,” Rajan, 15, said yesterday (1/2) pic.twitter.com/HwvfYwikoJ— ANI (@ANI) September 17, 2021

15 साल के छात्र राजन का कहना है कि स्कूल बंद चल रहे हैं. ऐसे में मैंने पड़ोस के एक बाइक टेक्निशियन से बाइक की टेक्नॉलजी सीखी. इसके बाद मां-पिता से बात करके एक स्क्रैप डीलर से पुरानी बाइक और दूसरे जरूरी पार्ट्स भी ले लिए. इसकी कीमत 45 हजार रुपये आई.

छात्र का दावा है कि यह बाइक घर पर ही चार्ज हो सकती है. यह एक बार चार्ज होने के बाद 100 किमी चलेगी. साइकिल का एक्सपेरिमेंट सफल नहीं हुआ था, लेकिन ये एक्सपेरिमेंट सफल रहा.

छात्र का कहना है कि सामान जुटाने में उन्हें एक महीने का समय लगा है. इसे तैयार करने में तीन दिन का समय लगा है. छात्र का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद आप इसे 100 किमी तक चला सकते हैं. इसमें 8 वाल्ट का चार्जर लगा है.
The post 9th के छात्र का कमाल, स्क्रैप से बनाई इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कितने रुपये हुए खर्च appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button