बिहार शिक्षा विभाग 10 महिला समेत 20 शिक्षकों को करेगा सम्मानित, एक क्लिक में देखें लिस्ट

पटना: शिक्षक दिवस (Teachers Day) के मौके पर हर साल राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह (Teacher Honor Ceremony) का आयोजन बिहार शिक्षा विभाग की ओर से किया जाता है. जिसमें चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है. इस बार बिहार के 20 शिक्षकों का चयन हुआ है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने 10 महिला शिक्षक समेत 20 शिक्षकों की सूची जारी की है. जिन्हें शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा.

बिहार के विभिन्न जिलों से 20 शिक्षकों का चयन इस बार बिहार राज्य के राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने ऐसे 20 शिक्षकों की सूची जारी की है और इन सभी को अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क स्थापित करने को कहा है. 5 सितंबर को इन सभी चयनित शिक्षकों को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग की तरफ से सम्मानित किया जाएगा.

बिहार राजकीय शिक्षक सम्मान 2021 से सम्मानित होने वाले शिक्षकों के नाम ये हैं.

निशि कुमारी, शिक्षिका, राजकीयकृत महादेव उच्च माध्यमिक (+) विद्यालय, खुशरूपुर, पटनाधनंजय आचार्य, प्राचार्य, दुनियारी उच्च विद्यालय, हथियाकांध सराय, मनेर, पटनाकुमारी विभा, प्रधान शिक्षिका, रामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय, राजनगर, मधुबनीजितेन्द्र कुमार सिन्हा, शिक्षक, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, रसलपुर, कुटुंबा, औरंगाबादकंचन कामिनी, प्रभारी प्रधान शिक्षक, दिलीप नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय, कहथू, मसौढ़ी, जगदीशपुर, भोजपुरमनोज कुमार निराला, प्रभारी प्रधान शिक्षक, प्लस टू हरिदास सेमिनरी, गयानसीम अख्तर, शिक्षक, बी० बी० राम प्लस टू विद्यालय, नगरा, सारणराम एकवाल राम, शिक्षक, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, कपरपुरा, कांटी, मुजफ्फरपुरअमित कुमार, शिक्षक, जी०बी० उच्च विद्यालय शाहपुर पटोरी, समस्तीपुरशिवनारायण मिश्रा, शिक्षक, सूरज नारायण सिंह देव नारायण गुड़मैता वाट्सन प्लस टू विद्यालय, मधुबनीप्रमोद कुमार, प्रधान शिक्षक, आदर्श मध्य विद्यालय, ऊंटा, जहानाबादराजीव कुमार पाठक, शिक्षक, नार्थ बिहार शुगर मिल्स उच्च विद्यालय, नरईपुर, सिधाव बिगहा, प चंपारणशशिभूषण शाही, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टेसुआर, एकमा 02, सारणनम्रता मिश्रा, शिक्षिका, मध्य विद्यालय, मदरौनी, रंगरा चौक, भागलपुरपूनम यादव, प्राचार्या, ललित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, त्रिवेणीगंज, सुपौलसुनीता सिन्हा, प्रधान शिक्षिका, आवासीय मोडेल मध्य विद्यालय, भैंसापुर, बिहारशरीफ, नालंदाभारती रंजन कुमारी, शिक्षिका, मध्य विद्यालय, अरई, सिंहवाड़ा, दरभंगाश्रुति कुमारी, शिक्षिका, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हरौलपट्टी, मझौलिया, हायाघाट, दरभंगाविभा रानी, प्राचार्या, आदर्श मध्य विद्यालय, तरबन्ना, साहेबपुर कमल, बेगूसरायमंजू कुमारी, शिक्षिका, प्रोजेक्ट कन्या इन्टर विद्यालय, नवादा
The post बिहार शिक्षा विभाग 10 महिला समेत 20 शिक्षकों को करेगा सम्मानित, एक क्लिक में देखें लिस्ट appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button