LPG Cylinder Price: एलपीजी गैस सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, घरेलू गैस सिलेंडर इतने रुपये हुआ महंगा

चंडीगढ़: महंगाई से जूझ रहे आम आदमी को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. तेल कंपनियों ने मासिक समीक्षा बैठक कर एलपीजी की दरों में वृद्धि कर दी है. 14.2 किलो घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में 25 की बढ़ोतरी की गई है. घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 863.50 रुपये के स्थान पर अब 888.50 पहुंच गया है. वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 75 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है.

कमर्शियल गैस सिलेंडर 1640 रुपए के स्थान पर अब 1715 रुपए का मिलेगा. गैस सिलेंडरों की यह बढ़ी हुई दर बुधवार एक सितंबर से प्रभावी हो गई है. पिछली 1 जुलाई को भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 पैसे का इजाफा हुआ था.

ऐसे करें रेट चेक

घरेलू गैस सिलेंडर के रेट चेक करने के लिए सरकारी तेल कंपनियों के वेबसाइट पर जाना होगा. इन साइट्स पर नई दरों का ब्योरा होता है. https://cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलेंडर के दाम चेक कर सकते हैं.

पेट्रोल-डीजल के दामों में कमीदूसरी ओर तेल कंपिनयों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की है. पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 15 पैसे सस्ता किया गया है. पेट्रोल के दाम 108.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.91 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए है.
The post LPG Cylinder Price: एलपीजी गैस सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, घरेलू गैस सिलेंडर इतने रुपये हुआ महंगा appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button