Ind vs Eng: रोहित शर्मा ने एक छक्का लगाकर तोड़ दिया कपिल देव का यह खास रिकार्ड-देखे VIDEO

ENG vs IND: लीड्स टेस्ट मैच (Leeds Test Match)में भारत की दूसरी पारी के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार बल्लेबाजी की है. रोहित ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. हिट मैन ने दूसरी पारी में जैसे ही अपनी पारी के दौरान एक छक्का लगाया वैसे, ही उन्होंने कपिल देव (Kapil Dev) के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो गए हैं. रोहित टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं. हिट मैन ने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है. कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 61 छक्के जमाए थे. वहीं, एक छक्के लगाकर रोहित वर्तमान में 62 छक्के टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके हैं.
हिट मैन ने मारा गजब का छक्का
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड गेंदबाज रॉबिनसन (Ollie Robinson) की गेंद पर अपर कट मारकर छक्का लगाया और कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रोहित के इस छक्का का वीडियो सोशलस मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma has the most sixes in this Test series between India vs England. pic.twitter.com/6CSTorYREa— Johns. (@CricCrazyJohns) August 27, 2021
भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का सहावग ने मारे हैं. 
भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. सहवाग ने 91 छक्के अपने करियर में लगाए थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर धोनी हैं. माही ने टेस्ट में कुल 78 छक्के लगाए हैं. तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नामन टेसट् में 69 छक्के दर्ज है.
इसके साथ-साथ बात करें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का किस बल्लेबाज ने जमाए हैं तो वह बल्लेबाज न्यूजीलैंड के ब्रैंडम मैक्कुलम हैं. मैक्कुलम ने अपने टेस्ट करियर में कुल 107 छक्के लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के गिलक्रिस्ट ने 100 छक्के तो वहीं, क्रिस गेल ने 98 छक्के टेस्ट में लगाए हैं.
मैक्कुलम और गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे केवल दो ही बल्लेबाज हैं जिनके नाम 100 या उससे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
 
 The post Ind vs Eng: रोहित शर्मा ने एक छक्का लगाकर तोड़ दिया कपिल देव का यह खास रिकार्ड-देखे VIDEO appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button