कीचड़ भरी रोड पर धान के पौधें रौंपते ग्रामीण

कीचड़ में तब्दील हुई सड़क, ग्रामीणो ने विरोध में रोपे धान के पौधे

चेतावनी: दो दिन में सड़क ठीक नहीं हुई तो जिला मुख्यालय पर देंगे धरना  

भास्कर समाचार सेवा

नैनीताल। सरोवर नगरी से लगभग 12 किलोमीटर दूर बल्दिया खान से निर्माणाधीन देवीधूरा बसानी मोटरमार्ग गड्ढों की वजह से रोड पर कीचड़ होने के कारण लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है और वाहन गुजरते वक्त फिसलने हुए परेशानी के साथ गुजर रहे हैं। यही नहीं इस मार्ग की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है जिसको लेकर गांव के लोग  नाराज हैं और उन्होने आंदोलन की चेतावनी देते हुए बृहस्पतिवार देवीधुरा में कीचड़ भरी सड़क में धान लगाकर अपना विरोध जताया। बता दें कि पीएमजीएसवाई के तहत देवीधूरा से बसानी मोटरमार्ग के खराब हालत में सुधार न होने से अब ग्रामीण सड़कों पर उतर आए हैं। पिछले कई दिनों से ग्रामीण ग्रामीणों की ओर से इस मार्ग की खस्ता हालत की सूचना विभागीय अधिकारियों को देने के बावजूद झूठा आश्वासन मिल रहा है जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने कीचड़ भरी रोड पर ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडे व ग्राम प्रधान धर्मेंद्र रावत के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की और उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बृहस्पतिवार सवेरे ग्रामीणों ने राइका पटवाडांगर के समीप एकत्र होकर सड़क के कीचड़ में धान लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि दो दिन के भीतर अगर सड़क वाहन चलाने लायक नहीं हुई तो जिला मुख्यालय में धरने पर बैठ जाएंगे। इस दौरान प्रमोद कुमार, ललित बिष्ट, रवि बिष्ट, दीवानी राम, मोहित चन्द्रा, राजेन्द्र प्रसाद, प्रेम बिष्ट, शुभम कुमार, भुवन चन्द्र, हेमंत कुमार, उमेश चन्द्र, उमेश सिंह, इंद्रसिंह, घानम, पंकज व ऋषभ आदि मौजूद थे।
The post कीचड़ भरी रोड पर धान के पौधें रौंपते ग्रामीण appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button