Weather Update : अब 29 अगस्त की बारिश लाएगी राहत, जानें मौसम का ताजा अपडेट

नई दिल्ली: गर्मी और उमस का सामना कर रहे राजधानी दिल्ली के लोगों को अब 29 अगस्त से पहले राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग का मानना है कि मानसूनी सिस्टम के शिफ्ट होने के चलते यहां बारिश की उम्मीद नहीं की जा रही है. 2 दिन बाद राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम गति की बारिश की संभावना है. 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान कहते हैं कि आज यानी गुरुवार को राजधानी दिल्ली के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान इलाकों में बारिश की संभावना है न के बराबर है. अधिकारियों का कहना है कि आज इलाकों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 तो वही न्यूनतम 27 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. इस दौरान उमस भी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.

मौसम की मौजूदा स्थिति के विषय में बताते हुए मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जीणामणि कहते हैं कि मौजूदा समय में मॉनसून ट्रफ़ हिमालय के फुटहिल्स में है. 27 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने के चलते ट्रफ का पूर्वी हिस्सा दक्षिण की तरफ बढ़ सकता है. वहीं इसका पश्चिमी छोर 29 अगस्त के बाद शिफ्ट होना शुरू होगा. इसके चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में गतिविधियां शुरू होंगी.

इससे पहले बुधवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान यहां सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. उमस का स्तर 51 फीसदी से 89 फीसदी तक रहा.
The post Weather Update : अब 29 अगस्त की बारिश लाएगी राहत, जानें मौसम का ताजा अपडेट appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button