भारत में कब से मिलेगी ZyCOV-D ?, जाने छठी वैक्सीन के बारे में सब कुछ

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन को ही एकमात्र कारगर हथियार माना जाता है। ऐसे में भारत में तेजी से लोगों को वैक्सीनेट (Vaccinated) करने में लगा है। देश में अभी तक 18 साल तक के लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन अब जल्द ही 18 से नीचे यानी 12 साल के बच्चे भी वैक्सीन ले सकेंगे। इसके लिए भारतीय औषधि नियामक प्राधिकरण (डीसीजीआई) ने देश में जाइडस कैडिला की तीन-खुराक वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है। हालांकि यह वैक्सीन बाजार में कब आएगी और यह कितनी प्रभावशाली है, जिसको लेकर जायडस समूह के एमडी डॉ शर्विल पटेल ने जानकारी दी है।
न्यूज एजेंसी के अनुसार, जायडस समूह के एमडी डॉ शर्विल पटेल ने बताया कि सितंबर के मध्य में टीकों की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। हम नए उत्पादन संयंत्र में अक्टूबर से टीकों का उत्पादन बढ़ाकर 1 करोड़ प्रति माह कर सकते हैं। डॉ शर्विल पटेल ने वैक्सीन की कीमत को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते ZyCOV-D (जायकोव-डी) वैक्सीन की कीमत पर स्पष्टता होगी।
Next week will have clarity on the price of the ZyCOV-D vaccine. The supply of vaccines will start in mid-September. We can scale up production of vaccines to 1 crore a month from October at the new production plant: Dr. Sharvil Patel, MD, Zydus Group pic.twitter.com/QEjnrAKq7U— ANI (@ANI) August 21, 2021
टीके की प्रभावकारिता को लेकर भी शर्विल पटेल ने जानकारी दी। जायडस ग्रुप के एमडी ने बताया कि हमारे कोविड-19 टीके की प्रभावकारिता 66 प्रतिशत से अधिक है और डेल्टा संस्करण के खिलाफ इसका प्रभाव लगभग 66 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि यह तीन खुराक वाली वैक्सीन है। पहली डोज के बाद 28 दिन में दूसरी और 56 दिन में तीसरी खुराक दी जाती है। यह टीका 12 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों और किशोरों के लिए स्वीकृत है।
The efficacy of our COVID19 vaccine is over 66%, and its efficacy against the Delta variant is about 66%: Dr. Sharvil Patel, MD, Zydus Group— ANI (@ANI) August 21, 2021
जायकोव-डी वैक्सीन के बारे में जानिए
आपको बता दें कि जाइडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन ZyCOV-D (जायकोव-डी) स्वदेशी और दुनिया की पहली डीएनए-आधारित वैक्सीन है। इसे टीके को 12 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को दिया जा सकता है। जायकोव-डी अपनी तरह का पहला डीएनए वैक्सीन है, जो इम्यूनिटी प्राप्त करने के लिए सार्स-कोव-2 के बूस्टर प्रोटीन का उत्पादन करता है। यह एक इंट्राडर्मल वैक्सीन है, जिसे बिना सुई के इस्तेमाल के बगैर लगाया जाएगा।
भारत में छठी वैक्सीन को मंजूरी
गौरतलब है कि जायकोवी-डी छठी वैक्सीन है, जिसे भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है। अब तक स्थानीय रूप से उत्पादित कोविशील्ड और कोवैक्सीन के अलावा रूस के स्पूतनिक वी, अमेरिका की मॉडर्ना और जॉन्सन एंड जॉनसन की वैक्सीन को इजाजत मिली है।
बता दें कि पिछले 24 घंटों में 36,36,043 वैक्सीन खुराक दी गई है, जिससे भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 57।61 करोड़ के संचयी आंकड़े को पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 36,36,043 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसी के साथ भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 57।61 (57,61,17,350) करोड़ के पार पहुंच गया है।
भारत में कोरोना की स्थिति
भारत में बीते 24 घंटों में 34,457 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, जबकि 375 नई मौतें भी हुईं। शनिवार को एक दिन पहले की तुलना में संक्रमण की संख्या में 5।7 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत की रिकवरी दर वर्तमान में 97।54 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। सक्रिय मामलों ने भी पिछले 24 घंटों में 2,265 की गिरावट दर्ज की, जिससे सक्रिय मामला संचयी रूप से 3,61,340 पर पहुंच गया, जो पिछले 151 दिनों में सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 36,347 मरीजों को छुट्टी दी गई, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,15,97,982 हो गई है।
The post भारत में कब से मिलेगी ZyCOV-D ?, जाने छठी वैक्सीन के बारे में सब कुछ appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button