बिहार के गोपालगंज के टीके के लिए लाइन में खड़े लोग आपस में भिड़े, वीडियो वायरल

पटना:  बिहार के गोपालगंज के उच्चका गांव प्रखंड के इटावा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण केंद्र पर जो हुआ, वह बेहद दुखद है. दरअसल, ग्रामीण इतनी बड़ी संख्या में यहां पहुंच गए कि उन्हें लंबी कतार लगानी पड़ी. इस दौरान लाइन में खड़े होने को लेकर ऐसा विवाद बढ़ा कि धक्का-मुक्की होते-होते कुछ लोग दौड़ा-दौड़ा कर एक दूसरे की पिटाई करने लगे. इसी पिटाई के लाइव वीडियो को किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में दिख रहा है कि लोग एक-दूसरे को पीट रहे हैं.

गोपालगंज के इटवा गॉव के आंगनबाड़ी केंद्र पर वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है।जहाँ ग्रामीण इतनी संख्या में पहुँच गये कि लंबी कतार लगानी पड़ी।लाइन में खड़े होने ऐसा विवाद बढ़ा की धक्का मुक्की होते होते कर कुछ लोग दूसरे को पिटाई करने लगे ⁦@ndtvindia⁩ ⁦@Anurag_Dwary⁩ pic.twitter.com/QTWHU8fy00
— manish (@manishndtv) August 13, 2021

इससे पहले भी महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी पहले हम टीका लगवाएंगे को लेकर दो ग्रुप आपस में भिड़ गए थे. दोनों के बीच थप्पड़ शुरू हुए और बाद में बात जमकर मारपीट शुरू हो गई.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझा कर दोनों पक्षों को शांत किया.
बता दें कि बिहार में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक- बिहार में कुल 43 नए मामले सामने आए. 16 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव केसों की संख्या 272 हो गई है. वहीं बिहार के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. गंगा उफान पर है. यहां हर घंटे गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है.एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं.
The post बिहार के गोपालगंज के टीके के लिए लाइन में खड़े लोग आपस में भिड़े, वीडियो वायरल appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button