Mumbai Local Train : 15 अगस्त से लोकल ट्रेनों में सफर कर सकेंगे आम लोग, वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने वालों को ही इजाजत

मुंबई में कई दिनों के इंतजार के बाद आम लोग लोकल ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को बताया कि 15 अगस्त से लोकल ट्रेन में आम लोग सफर कर सकेंगे। हालांकि, कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों को ही यह सुविधा मिलेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। साथ ही कहा कि हम लोकल ट्रेनों को 24 घंटे चलाना चाहते हैं। इन्हें बंद करना उपाय नहीं है।

उद्धव ने कहा कि यात्री मोबाइल ऐप से लोकल ट्रेन के पास डाउनलोड कर सकते हैं। जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे शहर के नगरपालिका वार्ड कार्यालयों के साथ-साथ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से फोटो पास ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि मॉल खोलने पर अगले 8 दिन में फैसला लिया जाएगा।

बीते दिन 39061 नए मामले आएदेश में कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन राहत देखने को मिली है। शनिवार को संक्रमण के 39,061 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस में 5,372 की गिरावट हुई है। शुक्रवार को भी एक्टिव केस में 1948 की कमी आई थी।

बीते 24 घंटे में 491 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, जबकि 43,928 लोगों ने इस बीमारी को मात दी। रिकवरी का यह आंकड़ा 19 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा है। तब 45,356 लोग ठीक हुए थे।

एक कोरोना मरीज एक से ज्यादा व्यक्ति तक फैला रहा संक्रमणचेन्नई के इंस्टीट्‌यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंस के मुताबिक देश में R वैल्यू की दर एक महीने के अंदर 0.93 से बढ़कर 1.01 फीसदी हो गई है। यानी अब कोरोना का एक मरीज एक से ज्यादा व्यक्ति तक संक्रमण फैला रहा है। सबसे ज्यादा R वैल्यू मध्यप्रदेश (1.31) और हिमाचल प्रदेश (1.3) में है।

इसके अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली में R वैल्यू की दर 1.01 फीसदी है। केरल में R वैल्यू 1.06 फीसदी है। यहां रोजाना 20 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

देश में जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवलकोरोना के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। सरकार ने अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन जैनसन के इमजेंसी यूज का अप्रूवल दे दिया है। अब इसके भारतीय बाजार में जल्द मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। कंपनी ने शुक्रवार को इमरजेंसी अप्रूवल के लिए आवेदन किया था और उस दिन ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इसकी मंजूरी दे दी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।
The post Mumbai Local Train : 15 अगस्त से लोकल ट्रेनों में सफर कर सकेंगे आम लोग, वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने वालों को ही इजाजत appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button