Weather News : राजस्थान के इन जिलों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

राजस्थान में मानसून (Monsoon In Rajasthan) कहीं मेहरबानी तो कहीं कहर बरपा रहा है. मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आज बारां, कोटा और सवाई माधोपुर जिले में एक-दो स्थानों पर अति भारी से अत्यंत बारिश होने की संभावना है.

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में लगातार हो रही बारिश (Rain in Rajasthan) ने एक सप्ताह के भीतर मरू प्रदेश को कम वर्षा श्रेणी से सामान्य वर्षा की श्रेणी में ला दिया है. मौसम विभाग के अनुसार एक तंत्र की सक्रियता के चलते आगामी 36 से 48 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है.आज इन संभागों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावनाएं हैं. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, बारां, कोटा और सवाई माधोपुर जिले में एक-दो स्थानों पर अति भारी से अत्यंत बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

विभाग ने अजमेर, जयपुर, अलवर, करौली, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, चित्तौड़गढ़, और झालावाड़ जिलों में एक-दो जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, भरतपुर, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, नागौर और धौलपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

सैटेलाइट तस्वीर

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आगामी 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने अजमेर, कोटा, जयपुर में 4 अगस्त तक रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही इन जिलों में 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना भी जताई है. मौसम विभाग ने सरकार और प्रशासन को अलर्ट रहने की चेतावनी भी जारी की है. राज्य में अब तक 33 जिलों में से 14 जिलों में औसत और 10 जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है.

जल संसाधन विभाग के अनुसार राजस्थान में एक जून से दो अगस्त तक सामान्य बारिश 263.08 मिलीमीटर के मुकाबले राज्य में इस अवधि के दौरान 262.57 मिलीमीटर वास्तविक बारिश दर्ज की गई है.

16 मिलीमीटर से कम बारिश दर्ज की गई

राजधानी जयपुर में भी सोमवार को लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर सड़कों पर पानी भर गया. पिछले 24 घंटों में बारां और सवाईमाधोपुर में कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हुई. बारां, अलवर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, झालावाड़, दौसा, बूंदी, अजमेर और कोटा में भी भारी बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार से सोमवार सुबह तक सबसे अधिक बारिश बारां के शाहबाद में 246 मिलीमीटर और सवाईमाधोपुर में 215 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. सोमवार सुबह से शाम तक अलवर में 36 मिलीमीटर, जयपुर में 28.6 मिलीमीटर, वनस्थली में 28.4 मिलीमीटर, सवाईमाधोपुर में 16 मिलीमीटर बारिश और अन्य कई स्थानों पर 16 मिलीमीटर से कम बारिश दर्ज की गई.
The post Weather News : राजस्थान के इन जिलों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button