महाराष्ट्र में फिर बढ़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में 6479 नए केस, इतने लोगों ने गंवाई जान

मुंबई:  महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोविड-19 (Covid-19) के 6479 नए मरीज सामने आए जबकि 157 मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 63,10,194 हो गई वहीं महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,32,948 हो गया. विभाग के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 4110 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं और इन्हें मिलाकर अब तक संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 60,94,896 हो गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 78,962 मरीज उपचाराधीन हैं और स्वस्थ होने की दर 96.59 प्रतिशत है. मामलों में मृत्युदर 2.1 प्रतिशत है. 

विभाग ने एक बयान में कहा कि मुंबई में संक्रमण के 328 नए मामले सामने आए जबकि 10 और मरीजों की मौत हो गई. यहां नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,35,107 हो गई जबकि महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 15,899 हो गई. मुंबई मंडल में रविवार को 998 मामले सामने आए जबकि 17 मरीजों की जान चली गई. नासिक मंडल में संक्रमण के 985 नए मामले सामने आए जिनमें से 873 मामले अहमदनगर जिले से मिले.  

पुणे मंडल में 2332 मरीज मिले तो कोल्हापुर मंडल में संक्रमण के 1665 नए मरीज मिले. प्रदेश में संक्रमण के लिए अब तक कुल 4,81,85,350 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
The post महाराष्ट्र में फिर बढ़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में 6479 नए केस, इतने लोगों ने गंवाई जान appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button