दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58 नए केस, संक्रमण दर 0.08 फीसदी

नई दिल्ली: 

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58 नए मामले सामने आये हैं. इस अवधिक दौरान एक लोगों की मौत हुई है. ऐसे में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,053 हो गई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी है और सक्रिय मरीजों की संख्या 581 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक होम आइसोलेशन में 177 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.04 फीसदी है. दिल्ली में रिकवरी दर लगातार 16वें दिन 98.21 फीसदी रही.  वहीं कोरोना मामलों का कुल आंकड़ा 14,36,265 पहुंच गया है.  24 घंटे में 56 मरीज डिस्चार्ज हुए और कुल आंकड़ा 14,10,631 पहुंच चुका है.  

दिल्ली में 24 घंटे में 70,355 टेस्ट हुए .ऐसे में टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,36,66,237 है. इनमें से RTPCR टेस्ट 47,445 और एंटीजन 22,910 है. राष्ट्रीय राजधानी में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 292 पहुंच गयी है. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

वहीं,कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर के बीच देश के कई इलाकों में कोविड के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देश के 46 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक सकारात्मकता दर देखने को मिल रही है. केंद्र ने देश मे 10% से ज्यादा कोरोना पॉजिटिविटी वाले जिलों में, भीड़ रोकने और लोगों के आपस में मिलने जुलने पर सख्त पाबंदी के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार ने आज 10 राज्यों में COVID-19 की स्थिति की समीक्षा में पाया कि COVID मामलों में बढ़ोतरी और पॉजिटिविटी दिखाई दे रही है.

केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर ये 10 राज्य ऐसे हैं जहां मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके अलावा केंद्र की तरफ से राज्यों को कोरोना से निपटने के लिए कुछ खास निर्देश दिए गए हैं. जिसमें निर्धारित जिलों में कोरोना की चपेट में आसानी से आने वाले लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण. 
The post दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58 नए केस, संक्रमण दर 0.08 फीसदी appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button