ज़रूरी खबर : जनधन खाता नहीं है, तो जल्द करें ये काम
आप सभी ने बैंक में खाता जरूर खुलवा रखा होगा, लेकिन क्या आपने अभी तक जनधन खाता (Jandhan Account) खुलवाया है. अगर आपने जनधन खाता नहीं खुलावाया है, तो अब आप अपने पुराने सेविंग खाते को जनधन खाते में कन्वर्ट करा सकते हैं.जी हां, आपको जनधन योजना से जुड़ने के लिए नया खाता खुलवाने की जरूरत नहीं है. आज हम अपने इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने पुराने सेविंग खाते को जनधन खाते (Jandhan Account) में किस तरह कन्वर्ट करा सकते हैं. मगर उससे पहले बता दें कि देश के सभी नागरिकों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए जनधन खाता (Jandhan Account) खुलवाया जाता है.
क्या है जनधन खाता? (What is Jan Dhan Account?)
मोदी सरकार ने साल 2014 में यानी अपने पहले कार्यकाल में जनधन योजना (Jandhan Scheme) की शुरुआत की. इसके जरिए देश के सभी नागरिकों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके तहत आप बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं. बता दें कि अब तक लगभग 41 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते (Jandhan Account) हो चुके हैं, जिसमें 55 प्रतिशत से ज्यादा खाताधारक महिलाएं हैं.
पुराने सेविंग खाते को जनधन में कन्वर्ट कराने की प्रक्रिया (Process to convert old savings account into Jan Dhan)
सबसे पहले आपको बैंक की ब्रांच में जाना होगा.यहां आपको रुपे कार्ड (RuPay Card ) के लिए आवेदन करना होगा.इसके बाद आपको फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा.इस फॉर्म के जरिए आपका बैंक खाता जनधन खाते में कन्वर्ट हो जाएगा.
जनधन खाते के फायदे (Benefits of Jan Dhan Account)
इस योजना के तहत 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर किया जाता है.इसके साथ ही 30 हजार रुपए तक का लाइफ कवर मिलता है, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योग्यता शर्तें पूरी होने पर दिया जाता है.इस खाते के तहत बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान होता है.खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड मिलता है, जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है. इसके अलावा खरीददारी कर सकता है.इस खाते में सरकारी योजनाओं का सीधा पैसा आता है.देशभर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा भी मिलती है.
जनधन खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required to open Jan Dhan account)
पासपोर्टड्राइविंग लाइसेंसपैन कार्ड नंबरवोटर आइडी कार्डराज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड
जनधन खाते से मिलती हैं अन्य सुविधाएं (Other facilities available with Jan Dhan account)
इस खाते के तहत डिपॉजिट पर ब्याज की सुविधा भी मिलती है.फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है.ओवरड्रॉफ्ट के जरिए खाते से अतिरिक्त 10 हजार रुपए तक की राशि निकाल सकते हैं. इस खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है.अगर आप चेकबुक की सुविधा चाहते हैं, तो आपको मिनिमम बैंलेंस मेंटेन करना होगा.
खबर साभार : कृषि जागरण
The post ज़रूरी खबर : जनधन खाता नहीं है, तो जल्द करें ये काम appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.