केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान- अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा पर बनेगा नेशनल हाईवे

अयोध्या।  केंद्र सरकार ने 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को ट्वीट करके बताया कि अयोध्या में करीब 80 किमी की रिंग रोड और 275 किमी की अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा का रास्ता नेशनल हाइवे के तौर पर विकसित किया जाएगा। अब श्रद्धालु अयोध्या में 84 कोस परिक्रमा फोरलेन मार्ग से कर सकेंगे।

275 किलोमीटर तक फैला है परिक्रमा मार्गदरअसल चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग 5 जिलों में 275.35 किलोमीटर तक फैला है, जिसमें अयोध्या, बाराबंकी,आंबेडकर नगर समेत गोंडा जिला भी आता है। फिलहाल चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग की स्थिति बहुत खराब है। परिक्रमा करने वाले लोगों को नाव से नदी पार करना पड़ती है। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर बारिन बाग, अलियाबाद, नियामत गंज सहित कई कस्बे आते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से गोंडा, रायबरेली, अयोध्या, सुलतानपुर के लोग सीधे जुड़ सकेंगे।

5 जिलों में 275.35 किलोमीटर तक फैला है परिक्रमा मार्ग, जिसमें अयोध्या, बाराबंकी,आंबेडकर नगर समेत गोंडा जिला भी आता है।

5 जिलों से होकर गुजरती है चौरासी कोसी परिक्रमाचौरासी कोसी परिक्रमा यात्रा अयोध्या, अंबेडकर नगर से पटरंगा होकर बाराबंकी के अलियाबाद, नियामतगंज से बारिनबाग होकर घाघरा सरयू तट मुर्तियनघाट से आगे गोंडा जिले में चरसड़ी तटबंध और गोंडा में राजापुर, बाबा सुमिरनदास कुटी होकर ऋषि नरहरदास की कुटी होते हुए पकरीबाद गोहानी से रामनगर चौराहा पहुंचती है. गोंडा जिले के तुलसीपुर को जोड़ते हुए कल्यानपुर से आगे बढ़कर जिला बस्ती में प्रवेश कर जाती है, जहां मखौड़ा धाम, नेदुला कोहराया होकर केनौना छावनी होते हुए जानकी रोड़ से विश्वेश्वरगंज के बाद फिर अयोध्या पहुंचती है।
The post केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान- अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा पर बनेगा नेशनल हाईवे appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button