India vs Sri Lanka : धवन ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड

कोलंबो में खेले गए पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 बढ़त हासिल की है। भारत की ओर से अपना पहला वनडे खेल रहे ईशान किशन और कप्तान शिखर धवन ने अर्धशतक लगाए।कप्तान धवन ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान बतौर सलामी बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किये।उनकी इस उपलब्धि के मौके पर उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।  

धवन ने लगाया 33वां वनडे अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए धवन ने धीमी शुरुआत की। उन्होंने 61 गेंदों में अपने वनडे करियर में 33वां अर्धशतक पूरा किया।धवन ने एक छोर संभालकर रखा और इस बीच पृथ्वी शॉ, ईशान किशन व मनीष पांडे के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की।धवन ने 95 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 86 रन बनाए और टीम को जीत दिलवाई।उपलब्धि

बतौर सलामी बल्लेबाज पूरे किए 10,000 रन

अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान धवन ने बतौर सलामी बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 पूरे किए हैं और वह ऐसा करने वाले सिर्फ पांचवे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और रोहित शर्मा अन्य चार भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं।धवन ने अपनी 261वीं पारी में 10,000 रनों (बतौर सलामी बल्लेबाज) का आंकड़ा पार किया है।कुल रन

वनडे, टी-20 और टेस्ट में मिलाकर धवन ने पूरे किए 10,000 रन

धवन ने अपने वनडे करियर में 140 पारियों में 45.93 की औसत से 6,063 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं।उन्होंने 40.61 की औसत से वनडे में 2,315 रन बना लिए हैं।इसके अलावा धवन ने 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 127.41 की स्ट्राइक रेट से 1,673 रन बनाए हैं।ये सभी रन उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज बनाए हैं।मुकाम

धवन ने वनडे क्रिकेट में अपने 6,000 रन पूरे किए

धवन ने इस दौरान वनडे क्रिकेट में अपने 6,000 रन भी पूरे किए। धवन ने यह उपलब्धि 140 पारियों में हासिल की है और दूसरे सबसे तेज ऐसा करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।वह हाशिम अमला (123), विराट कोहली (136) और केन विलियमसन (139) के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज खिलाड़ी बने हैं।उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (147 पारी) से तेज 6,000 रनों के आंकड़े को पार किया है।रिकार्ड्स

धवन ने बनाए अन्य रिकार्ड्स

कप्तान बतौर धवन ने पर पहली वनडे पारी में नाबाद 86 रन बनाए। भारत के कप्तान के तौर पर पहले वनडे में यह किसी भारतीय का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। सचिन तेंदुलकर (110) के नाम सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड है।धवन (35 साल और 225 दिन) भारत के लिए सबसे अधिक उम्र में वनडे कप्तानी डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहिंदर अमरनाथ (34 साल और 37 दिन) के नाम था।लेखा-जोखा

इस तरह भारत ने हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए 117/4 के स्कोर के बाद श्रीलंका ने चमिका करुणारत्ने (43*) की बदौलत 262/9 का स्कोर खड़ा किया था।स्कोर का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ (24 गेंद 43 रन) ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई।ईशान किशन (59) ने डेब्यू वनडे में अर्धशतक लगाया। कप्तान धवन (86*) और वनडे डेब्यू कर रहे सूर्यकुमार यादव (31*) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को आसानी से जीत दिलाई।
The post India vs Sri Lanka : धवन ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button