आखिरी ओवर में चाहिए थे 35 रन, इस बल्लेबाज ने 6 छक्के मारकर अपनी टीम को बनाया चैंपियन

नई दिल्ली : जैसेकि आप जानते हो पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के 6 छक्कों को कोई नहीं भूल सकता.जिस तरह उन्होंने 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था वो काफी यादगार रहा हैं.युवराज के अलावा और भी कई क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने ये काम किया है. अभी हाल ही में एक और खिलाड़ी ने इसी ओवर में 6 छक्के लगाए हैं।

आयरलैंड के जॉन ग्लास का शानदार कारनामा।

अब एक आयरलैंड खिलाड़ी ने एक स्थानीय टूर्नामेंट में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए हैं। इस बल्लेबाज का नाम जॉन ग्लास है। कमाल की बात ये है कि ग्लास अभी 21 साल की है। उत्तरी आयरलैंड क्लब बल्लीमेना को लगान वैली स्टील्स टी20 ट्रॉफी के फाइनल मैच में क्रेगघो के खिलाफ आखिरी ओवर में 35 रन चाहिए थे। फिर ग्लास ने लगातार 6 छक्के लगाए और 6 छक्के मारकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया।

जॉन ग्लास ने अकेले दम पर मारा 87 रन।

आखिरी ओवर में 6 छक्के लगाने वाले जॉन ग्लास ने इस मैच में नाबाद 87 रन की पारी खेली. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रेगघो की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जवाब में बल्लीमेना ने भी 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। बालीमेना को आखिरी ओवर में 35 रन चाहिए थे, जब ग्लास ने 6 छक्के लगाकर मैच का अंत किया। इस मैच को जीतने के बाद बालीमेना की टीम ने जमकर जश्न मनाया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ग्लास के बड़े भाई ने भी किया कमाल।

इस मैच में जॉन के 6 छक्के लगाने से पहले उनके बड़े भाई सैम ग्लास ने भी शानदार काम किया था। सैम ने अपनी गेंदबाजी में हैट्रिक ली। इस मैच में उन्होंने महज 5 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मैच में दोनों भाइयों के कमाल ने अपनी टीम को विजेता बना दिया।।
The post आखिरी ओवर में चाहिए थे 35 रन, इस बल्लेबाज ने 6 छक्के मारकर अपनी टीम को बनाया चैंपियन appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button