IND VS SL: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, टीम से बाहर हुए ये स्टार खिलाड़ी

IND vs SL : श्रीलंकाई जमीन पर सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई भारतीय क्रिकेट टीम तैयार है। यह सीरीज 18 जुलाई से शुरू होगी। श्रीलंकाई टीम ने तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

श्रीलंकाई टीम की घोषणा

श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कप्तानी दासुन शनाका को सौंपी गई है जबकि उपकप्तान धनंजय डी सिल्वा को बनाया गया है।

कुसल परेरा टीम से हुए बहार

इस सीरीज से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पूर्व कप्तान और श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज कुसल परेरा कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो जाएंगे।

18 जुलाई से होगी लड़ाई

श्रीलंका के खेमे में कोरोना संक्रमण का मामला मिलने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज अब 18 जुलाई से शुरू होगी। पुराने शेड्यूल के मुताबिक भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होनी थी। वहीं, तीन वनडे मैच 18, 20 और 23 जुलाई को प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे जबकि टी20 मैच 25 से शुरू होंगे। जुलाई। इस दौरे के लिए शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई है. भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है।
The post IND VS SL: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, टीम से बाहर हुए ये स्टार खिलाड़ी appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button