गुजरात में कोरोना के 39 नए केस, लगातार चौथे दिन आई गुड न्यूज़

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए हैं। नए मरीजों की संख्या गुरुवार के मुकाबले एक ज्यादा है। हालांकि राज्य के 33 जिलों में से 19 जिलों में कोरोना के कोई नए मरीज सामने नहीं आए हैं। सूरत जिले में सबसे ज्यादा 9, वडोदरा में 7, अहमदाबाद शहर में 5 मामले सामने आए। जिन जिलों में कोई नया मरीज सामने नहीं आया उनमें अरवल्ली, बनासकांठा, भावनगर, बोटाद, छोटा उदेपुर, डांग, देवभूमि द्वारका, खेड़ा, कच्छ, महीसागर, मेहसाणा, मोरबी, नर्मदा, पंचमहाल, पोरबंदर, राजकोट, साबरकांठा, सुरेन्द्रनगर व तापी शामिल हैं। उधर राज्य में किसी भी मरीज की मौत नहीं दर्ज की गई है। लगातार चौथे दिन कोई मौत नहीं दर्ज की गई। अब तक राज्य में 10074 की मौत हो चुकी है।

राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 606 है। इनमें से 7 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 599 की हालत स्थिर है।शुक्रवार को राज्य में 70 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इस तरह अब तक राज्य में 813743 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
The post गुजरात में कोरोना के 39 नए केस, लगातार चौथे दिन आई गुड न्यूज़ appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button