दिलीप कुमार के निधन से अक्षय, अजय देवगन को हुआ गहरा दुःख, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का आज निधन हो गया. अभिनेता ने बुधवार, 7 जुलाई सुबह 7.30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार की उम्र 98 साल थी. लंबे समय से वो बीमार चल रहे थे. उनके आखिरी समय में पत्नी सायरा बानो लगातार उनके साथ थी. दिलीप साहब को मुंबई के सांता क्रूज में बाबा कसाई कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.  उनके निधन पर अक्षय कुमार और अजय देवगन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दुनिया के लिए कई अन्य हीरो हो सकते हैं. हम अभिनेताओं के लिए, वह हीरो थे. #दिलीप कुमार सर भारतीय सिनेमा के एक पूरे युग को अपने साथ ले गए. मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं. ओम शांति हाथ जोड़कर.
To the world many others may be heroes. To us actors, he was The Hero. #DilipKumar Sir has taken an entire era of Indian cinema away with him.My thoughts and prayers are with his family. Om Shanti pic.twitter.com/dVwV7CUfxh— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 7, 2021
अजय देवगन ने दिलीप कुमार के साथ पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दिग्गज के साथ कई पल साझा किए…कुछ बेहद निजी, कुछ मंच पर. फिर भी किसी चीज ने मुझे उनके निधन के लिए तैयार नहीं किया था. संस्था, एक कालातीत अभिनेता. दिल टूटा हुआ.
 

 

View this post on Instagram

 
A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

विक्की कौशल ने लिखा, ‘हर सिर को झुकना चाहिए, हर जीभ को कबूल करना चाहिए कि वह अब तक के सबसे महान थे. शांति से आराम करें. #दिलीप कुमार साहब.

 

View this post on Instagram

 
A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

अदनान सामी ने लिखा, ‘मैं इस खबर से इतना हतप्रभ हूं कि ‘सिनेमा के बादशाह’ दिलीप कुमार का निधन हो गया है.मैं एक अभिनेता के रूप में उनकी प्रशंसा करता था और उनका सम्मान करता था क्योंकि वह पेशावर के मेरे पिता के पहले चचेरे भाई थे. इसलिए मैं उन्हें युसूफ ‘लाला’ कहता था. वह मुझसे बहुत प्यार करते थे. खुदा पैमन लाला जान’.
#दिलीप कुमार.
I am so heartbroken by d news that the ‘King of Cinema’ DILIP KUMAR has passed away.I admired him as an actor & respected him as he was my fathers first cousin frm Peshawar. Therefore I called him Yusuf ‘Lala’. He was very loving to me. ‘Khuda Paiman Lala jan’.#DilipKumar pic.twitter.com/37RbzFb9EP— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) July 7, 2021
जैकी श्रॉफ ने दिलीप कुमार के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना और परिवार को शक्ति.

 

View this post on Instagram

 
A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu)

The post दिलीप कुमार के निधन से अक्षय, अजय देवगन को हुआ गहरा दुःख, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button