PM Jan-Dhan Account : जनधन खाता वालों को अब मिलेगा 2 लाख से भी ज्यादा का फायदा, यहां जानें सबकुछ
पीएम मोदी ने जनधन खाताधारकों (Jan Dhan Account) के लिए कुछ नए कदम उठाए है। प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana- PMJDY) के तहत आपको कई तरह की वित्तीय सहायता दी जाती है। यही नहीं, बिना प्रीमियम चुकाए ही आपको एक्सीडेंटल कवर दिया जाता है। इसके तहत खाताधारक को 1,00,000 रुपये का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपये का जनरल इंश्योरेंस दिया जाता है। ऐसे में अगर खाताधारक का एक्सीडेंट हो जाता है, तो 30,000 रुपये दिए जाते है।
अगर इस हादसे में अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है, तो एक लाख रुपये दिए जाते है, यानि कुल मिलाकर 2.30 लाख रुपये का लाभ मिलता है। इस खाते के तहत पहले लोगों को कम एक्सीडेंटल कवर मिलता था। जिन लोगों ने 28 अगस्त या उससे पहले जनधन खाते खुलवाए है उन्हें 1 लाख रुपये का एक्सीडेंटल कवर मिल रहा है। वहीं, 28 अगस्त 2018 के बाद से खाता खुलवाने वाले खाता धारकों को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलने लगा है।
कैसे खुलवाएं जनधन अकाउंट?
भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जनधन खाता खुलवा सकता है। उसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता पब्लिक सेक्टर बैंकों में ज्यादा खोला जाता है। लेकिन, अगर आप चाहें तो प्राइवेट बैंक में भी अपना जनधन अकाउंट खुलवा सकते है। अगर आपके पास पहले से ही कोई और सेविंग अकाउंट है तो आप उसे भी जनधन खाते में भी बदल सकते है।
अगर आप अपना नया जनधन अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी बैंक के ब्रांच जाकर खता खुलवा सकते है।
जनधन अकाउंट के हैं ढेर सारे फायदे
2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर।
6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा।
फ्री मोबाइल बैंकिंग, डिपॉजिट पर ब्याज।
रुपे डेबिट कार्ड, जिससे पैसे की निकासी और शॉपिंग कर सकते है।
सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है।
देश भर में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
जनधन खाते के जरिए इंश्योरेंस और पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान होता है।
The post PM Jan-Dhan Account : जनधन खाता वालों को अब मिलेगा 2 लाख से भी ज्यादा का फायदा, यहां जानें सबकुछ appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.