बाबर आजम से ज्यादा कमाते हैं शार्दुल ठाकुर, विराट की सैलरी सुन उड़ जाएंगे पाकिस्तानियों के होश

पाकिस्तान की तरह उसका क्रिकेट बोर्ड भी कंगाल है। हमारे गेंदबाज या रणजी के खिलाड़ी जितने कमाते हैं पाकिस्तान के टॉप खिलाड़ी उतनी भी नहीं कमा पाते। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2 जुलाई को अपने पुरुष क्रिकेटरों के कॉन्ट्रेक्ट जारी किए। यह कॉन्ट्रेक्ट अगले साल 30 जून 2022 तक के लिए दिए गए हैं। पीसीबी के कॉन्ट्रेक्ट में बाबर आजम, हसन अली, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को सबसे ऊंची ए ग्रेड दी गई है।

ग्रेड ए में सालना खिलाड़ियों को  हर साल 13.75 लाख पाकिस्तानी रुपये प्रति महीने मिलेंगे। यानी साल के करीब 1.64 करोड़ रुपये। इसमें मैच फीस शामिल नहीं है। उसे जोड़ने पर यह रकम बढ़ जाएगी। अब अगर भारतीय खिलाड़ियों के कॉन्ट्रेक्ट पर नजर डाली जाए तो यह रकम बहुत कम देखते हैं। आइए देखते हैं भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई से कितना पैसा मिलता है।

बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को चार तरह का कॉन्ट्रेक्ट देता है। इसमें ए प्लस, ए, बी और सी शामिल है। इनमें से ए प्लस में सबसे ज्यादा पैसा मिलता है। इस कैटेगरी में तीन ही खिलाड़ी शामिल हैं और इन्हें सालाना सात करोड़ रुपये मिलते हैं। मैच फीस इसमें शामिल नहीं है। इस कैटेगरी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह ही शामिल है। अब पाकिस्तान की सबसे ऊंची कैटेगरी को देखा जाए तो उसमें 1.64 करोड़ रुपये ही मिलते हैं। यानी विराट कोहली और बाबर आजम की बोर्ड से मिलने वाली सैलरी में काफी अंतर है। यहां यह भी जान लीजिए कि एक पाकिस्तानी रुपये की कीमत भारतीय रुपये की तुलना में 50 पैसे ही होती है। इसका मतलब है कि कोहली और बाबर की सैलरी में करीब छह करोड़ रुपये का अंतर है।

भारत में ए प्लस के बाद ए कैटेगरी वालों को पांच करोड़, बी कैटेगरी में तीन करोड़ और सी कैटेगरी में एक करोड़ रुपये मिलते हैं। ए कैटेगरी में चेतश्वर पुजारा, अश्विन, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा जैसे नाम आए आते हैं। बी कैटेगरी में मयंक अग्रवाल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर के नाम हैं जबकि सी कैटेगरी में दीपक चाहर, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल जैसे प्लेयर्स के नाम हैं। वहीं पाकिस्तान में ए के बाद बी कैटेगरी में 9.37 लाख रुपये और सी में 6.87 लाख पाकिस्तानी रुपये प्रति महीने ही मिलते हैं।

बीसीसीआई अपने क्रिकेटर्स को मैच फीस में भी बड़ी रकम देता है। इसके तहत प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए छह लाख और टी20 मुकाबले के लिए तीन लाख रुपये दिए जाते हैं। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक टेस्ट के 7.62 लाख, वनडे के 4.68 लाख और टी20 के 3.38 लाख पाकिस्तानी रुपये मैच फीस के देता है।
The post बाबर आजम से ज्यादा कमाते हैं शार्दुल ठाकुर, विराट की सैलरी सुन उड़ जाएंगे पाकिस्तानियों के होश appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button