एक्ट्रेस Mehreen Pirzada ने Bhavya Bishnoi से तोड़ी सगाई, बयान जारी कर बताई वजह
‘फिलौरी’ फेम एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा (Mehreen Pirzada)इन दिनों खासा सुर्खियों में हैं। दरअसल, मेहरीन ने कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई से अपनी सगाई तोड़ दी है। मेहरीन ने सगाई तोड़ने वाली बात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की है। मेहरीन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘भव्य और मैंने सगाई तोड़ ली है। हमने यह फैसला मिलकर लिया है।’
मेहरीन अपनी इंस्टा स्टोरी पोस्ट में लिखती हैं,’भव्य बिश्नोई और मैंने अपनी सगाई तोड़ ली है और शादी नहीं करने का फैसला किया है। यह एक ऐसा फैसला है जो हमने मिलकर और सभी की खुशी को ध्यान में रखते हुए लिया है। मैं दिल से सम्मान के साथ कहना चाहती हूं कि अब से भव्य बिश्नोई, उनके परिवार के किसी सदस्य, या दोस्तों के साथ मेरा कोई रिश्ता नहीं है। अब मैं इस पर कोई बयान नहीं दूंगी, क्योंकि मैं उम्मीद करती हूं कि हर कोई मेरी प्राइवेसी का ख्याल रखेगा। इस बीच, मैं काम करना जारी रखूंगी।’
मेहरीन के पोस्ट करने के कुछ घंटे बाद भव्य ने भी बयान इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। भव्य ने लिखा,’मैं और मेहरीन अलग हो गए हैं।’ भव्य अपने पोस्ट में आगे लिखते हैं,’दो दिन पहले हमने सगाई तोड़ ली है। मैं और मेहरीन कुछ चीजों में बिल्कुल अलग हैं। हम दोनों साथ में बहुत अच्छे थे, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। मेरे और मेरे परिवार के बारे में झूठ फैलाने वाले कुछ लोगों को मैं किसी भी तरह का सफाई देना नहीं चाहता हूं, लेकिन अगर आपकी झूठ मेरी जानकारी में आती हैं, तो मैं व्यक्तिगत और कानूनी तौर पर आपसे जवाब जरूर मांगूगा। मैं और मेरा परिवार ईमानदारी के साथ रहते हैं और महिलाओं के लिए हमारे मन में बहुत ज्यादा सम्मान है।’मेहरीन पीरजादा साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। मेहरीन ने अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘फिल्लौरी’ से बॉलिवुड में डेब्यू भी कर चुकी हैं। मेहरीन कौर पीरजादा को फिल्म ‘Mahanubhavudu’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है।
The post एक्ट्रेस Mehreen Pirzada ने Bhavya Bishnoi से तोड़ी सगाई, बयान जारी कर बताई वजह appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.