गुजरात से आयी गुड न्यूज़ : 14 जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं, प्रदेश में रिकवरी रेट 98.47 फीसदी

अहमदाबाद. राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार कम हो रहा है। शनिवार को प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। शनिवार को पूरे हुए 24 घंटों में इस संक्रमण के 76 नए मरीज सामने आए हैं और दो की मौत भी हो गई। इसके साथ ही कोरोना काल में कुल मामले 823763 हो गए हैं और इनमें से 10067 की मौत भी हो चुकी है।

राज्य के तापी, साबरकांठा, पोरबंदर, पंचमहाल, नर्मदा, महिसागर, कच्छ, डांग, दाहोद, छोटा उदेपुर, बोटाद, भावनगर, अरवल्ली एवं आणंद में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है। इसके अलावा छह जिलों में एक-एक ही मरीज की पुष्टि हुई है। इन जिलों में मोरबी, खेड़ा, सुरेन्द्रनगर, पाटण, गांधीनगर एवं देवभूमि द्वारका शामिल हैं। एक दिन में सामने आए मरीजों में सबसे अधिक 22 अहमदाबाद शहर के हैं। जबकि सूरत शहर के 12, राजकोट एवं वडोदरा जिलों के सात-सात मरीज हैं। अब तक राज्य में कुल मामले 823763 हो गए हैं। जिन दो मरीजों की मौत हुई है उनमें एक-एक अहमदाबाद और अमरेली के हैं। अब तक कुल मृतक संख्या 10067 हो चुकी है।

प्रदेश में रिकवरी रेट 98.47 फीसदीराज्य में कोरोना की रिकवरी रेट बढ़कर 98.47 फीसदी हो चुकी है। शनिवार को राज्यभर में से कोरोना के मरीजों की डिस्चार्ज संख्या 190 दर्शायी गई है। अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या 811169 हो गई है। फिलहाल कुल एक्टिव मरीज 2527 हैं, इनमें से 11 वेंटिलेटर पर हैं और शेष 2516 की हालत स्थिर बताई गई है।
The post गुजरात से आयी गुड न्यूज़ : 14 जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं, प्रदेश में रिकवरी रेट 98.47 फीसदी appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button