महंगाई की मार : आज से दूध, LPG समेत कई सेवाएं हुई महंगी, चेक कर लें नई कीमतें

कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। बाजार बंद रहने के कारण लोगों की कमाई कम गई। इस बीच महंगाई की मार भी पड़ी। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर हैं। वहीं आज से कई और जरूरी सामनों के दाम बढ़ रहे हैं।  दूध हो या फिर बैंक की किसी सर्विस का चार्ज, जुलाई में सब महंगा हो रहा है। 

आज (01 जुलाई 2021) से रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने घर में इस्‍तेमाल होने वाली एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 25.50 रुपये बढ़ा दिया है। इसके साथ ही राजधानी दिल्‍ली में एलपीजी सिलेंडर का भाव 834.50 रुपये हो गया है। इसके अलावा अब आज से कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का भाव 861 रुपये, मुबई 834.5 और कोलकात में 850 रुपये पर पहुंच गया है।

महंगा हो गया अमूल का दूध

अमूल दूध के दाम आज से बढ़ रहे हैं, दिल्ली हो या महाराष्ट्र या फिर यूपी-गुजरात एक जुलाई से अमूल के मिल्क प्रोडक्ट महंगे मिलने वाले हैं। अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लिया है। अमूल ने करीब डेढ़ साल बाद अपने दूध के दाम बढ़ाए हैं, जिसकी जानकारी कंपनी ने बुधवार को सभी को दी। अब एक जुलाई से नया दाम लागू होने के बाद अमूल गोल्ड 58 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताज़ा 46 रुपये प्रति लीटर, अमूल शक्ति 52 रुपये प्रति लीटर के दाम से मिलेगा।

बैंकिंग सर्विस के भी बढ़ गए चार्ज

देश के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अब पैसा निकालने पर चार्ज बढ़ा दिया है। अब ग्राहक महीने में चार बार ही पैसा निकाल पाएगा, अगर इससे अधिक बार ब्रांच से पैसा निकाला गया तो 15 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना होगा। सिर्फ ब्रांच ही नहीं, बल्कि SBI के एटीएम पर भी यही नियम लागू होगा।   SBI के अलावा AXIS BANK, IDBI BANK ने भी अपने SMS चार्ज, लॉकर चार्ज में बदलाव किया है, जो एक जुलाई से लागू होगा। 
The post महंगाई की मार : आज से दूध, LPG समेत कई सेवाएं हुई महंगी, चेक कर लें नई कीमतें appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button