T20 World Cup 2021 : एक नहीं इन दो देशों में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्डकप, बीसीसीआई ही रहेगा आयोजक

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने  T20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर ऐलान कर दिया है कि इस बार T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में किया जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट भले ही भारत में नहीं हो रहा है लेकिन इसकी मेजबानी बीसीसीआई ही करेगा।

इन चार स्टेडियम में होंगे सभी मुकाबले

आईसीसी के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों का आयोजन यूएई और ओमान के 4 स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड शामिल है। विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। कोरोना के कारण इसका आयोजन भारत में नहीं होगा।

बताते चलें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन पहले भारत में होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के संकट को देखते हुए इसको यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया है। 2016 के बाद यह खेला जाने वाला पहला आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप होगा। भारत में खेले गए उस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। 2020 में टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको स्थगित करना पड़ा था। आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ अलार्डाइस ने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता है कि हम आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप का सेफ्टी से दिए गए विंडो आयोजन कराएं।’

उन्होंने कहा कि, हम बीसीसीआई, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और ओमान क्रिकेट से लगातार संपर्क में रहेंगे, जिससे फैंस क्रिकेट के इस जश्न का पूरा लुफ्त उठा सकें। बीसीसीआई को अब 17 अक्टूबर से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के भी फेज-2 का आयोजन करना होगा। आईपीएल 2021 का फेज-2 भी यूएई में ही खेला जाना है।
The post T20 World Cup 2021 : एक नहीं इन दो देशों में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्डकप, बीसीसीआई ही रहेगा आयोजक appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button