10000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना, 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंची कीमत

सोना खरीदना चाहते हैं और दाम गिरने का इंतजार कर रहे हैं तो अभी सही समय है, सोने की कीमतों में आज भी गिरावट का दौर जारी है । कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में सोना सस्ता हो गया है । सोमवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 2 महीने के अब तक के सबसे निचले स्तर, 46,970 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है । वहीं, चांदी का भाव 0.26 फीसदी बढ़कर 68,049 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया । गौरतलब है कि सोने की दरें पिछले साल के उच्चतम स्तर से अभी भी लगभग 10,000 रुपये नीचे चल रही हैं ।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने का भावबात करें इंटरनेशनल मार्केट की तो, यहां भी सोने का भाव एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया । सप्ताह के निचले स्तर 1,770 डॉलर पर पहुंचने के बाद हाजिर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 1,777 डॉलर प्रति औंस हो गया था । 24 कैरेट गोल्ड में, 28 जून 2021 को राजधानी में कीमत 50320 रुपये प्रति 10 ग्राम है । चेन्नई में ये 48510 रुपये तो वहीं मुंबई में 47170 रुपये और  कोलकाता में 49230 रुपये प्रति 10 ग्राम है । बैंगलुरू में सोना प्रति 10 ग्राम 48120 रुपये तो पहीं  हैदराबाद में 48120 रुपये और जयपुर में 50320 रुपये बिक रहा है । लखनऊ में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत आज 50320 रुपये है ।

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट ?जानकारों के मुताबिक, इस साल के असख्सिा तक सोने के दाम अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं ।  हालांकि, अभी भी इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा । एक्‍सपर्ट के मुताबिक निवेशक 6 महीने की अवधि और स्‍टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें तो मुनाफा कमाया जा सकता है । बात करें, सोने के निवेश की तो पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था, यानी  आप लॉन्ग टर्म के लिए सोने का निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है ।

इस तरह चेक करें सोने की शुद्धताअगर आप सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप तैयार किया गया है । ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं । इस ऐप से सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी शिकायत भी की जा सकती है । ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं । ऐप के जरिए ही  ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी ।
The post 10000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना, 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंची कीमत appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button