दिल्ली में अनलॉक-5: दिल्ली में खुलेंगे जिम और योग संस्थान, शादियों में शामिल हो सकेंगे 50 लोग

 
दिल्ली में लोगों को धीरे-धीरे लॉकडाउन से राहत मिलती नजर आ रही है। सोमवार से यहां अनलॉक-5 के तहत छूट को बढ़ाया जा रहा है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की नई गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार से जिम और योगा सेंटर 50% क्षमता के साथ खुलने लगेंगे। आदेश के अनुसार अब मैरिज हॉल, बैंक्वेट हॉल और होटल्स में शादी का आयोजन भी किया जा सकेगा, लेकिन मेहमानों की संख्या अभी 50 तक सीमित रखी गई है।
आदेश सोमवार सुबह 5 बजे से 5 जुलाई तक के लिए जारी किया गया है। नई गाइडलाइन में कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त एक्शन लेने की चेतावनी भी दी गई है। इसके मुताबिक जो भी व्यक्ति नियम तोड़ेगा, उस पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 और आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली में फिलहाल सिनेमा हॉल और थिएटर खोलने की इजाजत सरकार ने नहीं दी है।
दिल्ली में अब इनको छूट1. योगा सेंटर और जिम 50% क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।2. शादियों में 50 लोग मौजूद रह सकेंगे।3. सरकारी ऑफिस, ऑटोनोमस बॉडी, पीएसयू और कॉर्पोरेशन को 100% स्टाफ के साथ खोला जा सकेगा।4. प्राइवेट ऑफिस सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 50% स्टाफ के साथ खोले जा सकते हैं।5. दुकानें, रेसिडेंस कॉम्प्लेक्स, राशन स्टोर सुबह 10 से रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे।6. अनुमति प्राप्त साप्ताहिक बाजार 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं।
इन पर अब भी पाबंदी1. स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, ट्रेनिंस सेंटर, कोचिंग इंस्टीट्यूट2. सामाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम3. स्वीमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, ऑडिटोरियम, असेंबली
पिछले हफ्ते किया था अनलॉक 4 का ऐलानइससे पहले 21 जून को दिल्ली में अनलॉक-4 का ऐलान किया गया था। तब पार्क और बार को 50 % क्षमता के साथ खोला गया था। डीडीएमए ने कहा था कि दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50% क्षमता के साथ बीयर बार खुल सकेंगे। वहीं, सिनेमाघर, जिम, स्पा आदि खोलने पर अभी 28 जून सुबह 5 बजे तक रोक रहेगी। इससे पहले राज्य सरकार ने 14 जून से कुछ चीजें छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों को शुरू करने की छूट दी थी।
14 महीने बाद दिल्ली में आए सबसे कम केसदिल्ली में शनिवार को लगभग 14 महीने बाद कोरोना के सबसे कम 85 केस सामने आए हैं। 158 लोग ठीक हुए और 9 की मौत हुई। अब तक 14.33 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 14.07 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24,961 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 1,598 मरीजों का इलाज चल रहा है। इससे पहले 1 मई 2020 को दिल्ली में 147 केस सामने आए थे।
किन बातों का ध्यान रखना होगा?
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगापब्लिक प्लेस पर मास्क लगाना जरूरीसोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगानियमों का पालन न करने पर संस्थान को बंद किया जा सकता हैनियम तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती हैThe post दिल्ली में अनलॉक-5: दिल्ली में खुलेंगे जिम और योग संस्थान, शादियों में शामिल हो सकेंगे 50 लोग appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button