राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल ने ली 2 की जान : डेढ़ घंटे ट्रैफिक जाम में फंसने से महिला मरीज की मौत, सुरक्षा में जा रहे CRPF वाहन ने 3 साल की बच्ची को रौंदा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर दौरे पर हैं। इस दौरान वीवीआईपी मूवमेंट ने एक 50 साल की महिला व्यापारी की जान ले ली। दरअसल, शुक्रवार (25 जून) की शाम राष्ट्रपति की विशेष ट्रेन के लिए गोविंदनगर में ट्रैफिक को रोका गया था। इस दौरान प्राइवेट कार से निजी अस्पताल जा रही पोस्ट कोविड महिला मरीज वंदना भी जाम में फंस गई। लगभग एक घंटे तक रोके गए ट्रैफिक को नॉर्मल होने में आधा घंटा और लग गया। जाम में फंसी कार में महिला संघर्ष करती रही। जब तक वंदना अस्पताल पहुंचती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। निजी अस्पताल में डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।

ट्रैफिक जाम में मौत की सूचना पर घर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने मांगी माफीमहिला वंदना मिश्र (50) के जाम में फंसने से मौत की सूचना पर शनिवार सुबह यानी आज पुलिस कमिश्नर असीम अरुण और डीसीपी रवीना त्यागी ने शोक सवेंदना दी। मृतका के घर पहुंचे कमिश्नर ने उनके परिवार से माफी मांगी। कमिश्नर ने पति शरद मिश्र से कहा- ‘यह ट्रैफिक व्यवस्था की खामी है, जिसके लिए वह माफी मांगते हैं। जाम में मरीज के फंसने की सूचना समय से मिलती तो उसे पहले ही उचित व्यवस्था करके अस्पताल भेज दिया जाता।’

पोस्ट कोविड से कर रही थी संघर्षमृतका के परिजनों ने बताया कि करीब दो माह पहले हुए कोरोना से ठीक होने के बाद से वंदना की तबीयत ठीक नहीं थी। काफी वजन कम हो जाने के कारण उनको कमजोरी रहती थी। शुक्रवार सुबह हालात ज्यादा खराब होने पर एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए उनको ले जाया गया था। शाम को फिर अचानक तबीयत बिगड़ने पर जब वह घर से निकले तो गोविंद नगर रेलवे फ्लाईओवर पर ट्रैफिक जाम में फंस गए। राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन गुजरने के कारण सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे। जाम में फंसने के दौरान महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ती चली गई। घर वालों का कहना है कि महिला की मौत जाम में फंसने के कारण हुई है।

आईआईए (महिला विंग) की अध्यक्ष थी वंदनामृतका वंदना मिश्रा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की अध्यक्ष थीं। उन्होंने महिला उद्यमियों की एक अलग विंग बनाकर उसका नेत्तृव शुरू किया था। फिर वह आईआईए से जुड़ गईं। वह लगातार 7 साल तक आईआईए चैप्टर कानपुर की जनरल सेक्रेटरी रही। अपनी मेहनत से वंदना ने घरेलू किचन मसाला बनने की फैक्ट्री खड़ी की थी। महिला व्यापारी ममता शुक्ला ने बताया कि समाज सेवा से लेकर महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने में वह लगातार सक्रिय रहती थी। महिला कल्याण के लिए उन्होंने जरूरतमंद महिलाओं को नौकरी देने को हमेशा वरियता देने का कार्य किया ।

श्मशान घाट पहुंचे डीएम और पुलिस कमिश्नरवहीं, शनिवार को महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान डीएम अलोक तिवारी, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण और डीसीपी रवीना त्यागी भैरवघाट पर पहुंचे।

राष्ट्रपति व उनकी पत्नी ने व्यक्त की संवेदनाघटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उनकी पत्नी सविता कोविंद ने शोक संवेदना व्यक्त की है। राष्ट्रपति की पत्नी ने कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि दोबारा ऐसी स्थिति न पैदा हो इस पर ध्यान दिया जाए।

राष्ट्रपति की सुरक्षा में जा रहे CRPF वाहन ने 3 साल की बच्ची को रौंदाबता दें, इससे पहले शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में तैनाती को जा रहे तेज रफ्तार सीआरपीएफ वाहन ने तीन साल की मासूम की जान ले ली। दरअसल, सीआरपीएफ वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बच्ची बाइक से गिर कर सीआरपीएफ वाहन के पहियों के नीचे आ गई। आनन फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बताया।
The post राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल ने ली 2 की जान : डेढ़ घंटे ट्रैफिक जाम में फंसने से महिला मरीज की मौत, सुरक्षा में जा रहे CRPF वाहन ने 3 साल की बच्ची को रौंदा appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button