4 साल से 1 फेफड़े से सांस ले रही बच्ची ने कोरोना को हराया, 50 तक गिरा ऑक्सीजन, फिर…

हौसले और संयम के आगे कोरोना को हराने की मिसाल पेश की है 12 साल की सिमी. छोटी सी बच्ची के पास एक ही फेफड़ा है. जन्म से ही उसका एक हाथ नहीं है. वह एक-एक सांस के लिए संघर्ष करती है. लेकिन, उसने कोरोना को हरा दिया.

मध्य प्रदेश के इंदौर के सांघी कॉलोनी में रहने वाली सिमी का जन्म से ही बायां हाथ नहीं है. उसकी रीढ़ की हड्डी फ्यूज थी और किडनी भी अविकसित थी. 8 साल बाद फेफड़ा भी पूरी तरह सिकुड़ गया. उसका ऑक्सीजन लेवल 60 तक पहुंच जाता है. हर रात उसे ऑक्सीजन लगाना पड़ता है.

कोरोना काल में उसके माता-पिता ने उसका बहुत ख्याल रखा. इस बीच मां मंजू कोरोना संक्रमित हो गई. फिर बच्ची भी हो गई. उसका ऑक्सीजन लेवल 50 तक पहुंच गया था. परिवार ने डॉक्टर से संपर्क किया. बच्ची को घर में ही बायपेप और ऑक्सीजन लगाई गई.12 दिन में कोरोना को हराया

बच्ची ने 12 दिन बाद कोरोना को हरा दिया. उसने डॉक्टर के बताए अनुसार एक्सरसाइज शुरू की. उसे ऑक्सीजन बायोपेप की जरूरत होती है, लेकिन हौसला बरकरार है. वह 7वीं में पढ़ती है और जिंदगी भर ऑक्सीजन के सहारे रहना पड़ेगा.
The post 4 साल से 1 फेफड़े से सांस ले रही बच्ची ने कोरोना को हराया, 50 तक गिरा ऑक्सीजन, फिर… appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button