टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए चर्चा में है अकरम की बिरयानी

टीका लगवाने वालों को एक किलो बिरयानी खरीदने पर मिल रही है 20 रुपये की छूट

नई दिल्ली, । यमुनापार के शास्त्री पार्क इलाके में अकरम की बिरयानी इन दिनों जायका से ज्यादा कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा में है। यहां दुकान पर एक बैनर लगाकर कोरोना वैक्सीन लगाने वालों को बिरयानी खरीदने पर 20 रुपये की छूट देने का ऐलान किया गया है। सस्ते दाम पर बिरयानी खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट लेकर दुकान पर पहुंच रहे हैं।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में अकरम की बिरयानी अपने जायके की वजह से काफी मशहूर है। अलबत्ता इन दिनों अकरम की बिरयानी से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन को प्रमोट करने के उसके अंदाज पर चर्चा कर रहे हैं। अकरम ने अपनी दुकान पर एक बड़ा सा बैनर लटकाया हुआ है जिस पर उन्होंने लिखा है कि वैक्सीन लगवा कर सर्टिफिकेट दिखाने वालों को एक किलो बिरयानी पर 20 रुपये की छूट दी जाएगी।

दुकान के मालिक अकरम ने बताया कि सीलमपुर के एसडीएम ने उन्हें बुला कर कहा कि आप की दुकान पर बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में अगर आप टीकाकरण अभियान को प्रमोट करते हैं तो कहीं ना कहीं लोगों को भी उसका फायदा मिलेगा। एसडीएम की बात मानते हुए अकरम ने एक बड़ा बैनर बनाकर दुकान पर टांग दिया। उनका कहना है कि शुरुआती दौर में यहां इक्का-दुक्का लोग ही पहुंच रहे थे लेकिन जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है तो अब प्रमाणपत्र दिखाकर बिरयानी खरीदने वालों की संख्या में काफी इजाफा होता जा रहा है।

बिरयानी खरीदने आए स्थानीय निवासी डॉ. इश्तेयाक ने बताया कि अकरम बिरयानी आसपास के इलाके में काफी मशहूर है। यहां से इस तरह की अपील और जागरुकता अभियान चलाना काफी कारगर साबित हो सकता है। उनका कहना है कि लोग इसका फायदा भी उठा रहे हैं और साथ ही बिरयानी का भी जायका ले रहे हैं।
The post टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए चर्चा में है अकरम की बिरयानी appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button