महाराष्ट्र में कोरोना के 10,066 नए केस, बीते 24 घंटे में इतने लोगों ने तोड़ा दम

मुंबई:  महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 10,066 नए केस मिले हैं, जो पिछले 24 घंटे के पहले के मुकाबले 1500 ज्यादा हैं. महाराष्ट्र में भी इस माह की शुरुआत से कोरोना की पाबंदियों में ढील देने की प्रक्रिया शुरू की गई है औऱ ढील के दौरान कोरोना के नए मामले बढ़ना चिंताजनक है. जबकि देश के दूसरे बड़े राज्यों में कोरोना के केस में तेज गिरावट देखने को मिली है. महाराष्ट्र में भी पिछले हफ्ते कोरोना के केस दस हजार से कम रहे थे.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 11032 लोग कोरोना महामारी से उबरे हैं. जबकि 24 घंटे के दौरान 163 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 59,97,587 हो गए हैं. जबकि कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 57, 53, 290 लोग महामारी को मात दे चुके हैं. राज्य में कुल मृतकों की संख्या 121859 तक पहुंच गई है. जबकि एक्टिव केस 1 लाख 21 हजार 859 रह गए हैं.

महाराष्ट्र में 23 जून को 2.41 लाख टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट 4.16 फीसदी रहा है. जबकि 22 जून को राज्य में महज 8470 केस मिले थे और करीब 2.16 लाख टेस्ट किए गए थे. उस दिन पॉजिटिविटी रेट 3.90 फीसदी रहा था. महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर में 21 जून को कोरोना के केस न्यूनतम स्तर पर चले गए थे. तब 6270 कोरोना केस और 1.54 लाख टेस्ट किए गए थे.जबकि पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी थे.

महाराष्ट्र में पिछले 5 दिनों का हाल—-

23 June : 10,066 केस 2,41,801 टेस्ट4.16% : पॉजिटिविटी रेट

22 June : 8,470 केस2,16,861 टेस्ट3.90% पॉजिटिविटी रेट

21 June : 6,270 केस 1,54,835 टेस्ट 4.04% : पॉजिटिविटी रेट

20 June : 9,361 केस2,01,938 टेस्ट 4.63% : पॉजिटिविटी रेट

19 June : 8,912 केस2,34,379 टेस्ट 3.8% : पॉजिटिविटी रेट
The post महाराष्ट्र में कोरोना के 10,066 नए केस, बीते 24 घंटे में इतने लोगों ने तोड़ा दम appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button