कुएं में डूबी जिस कार का वीडियो वायरल हुआ था, उसे रेस्क्यू टीम ने निकाल लिया

आपने ये बहुत बार सुना होगा कि किसी इंसान या जानवर को नदी, कुएं में डूबता देख उसे बचाने के प्रयास किए गए. पिछले कुछ सालों में मासूम बच्चों के बोरवेल में गिरने और फिर रेस्क्यू टीम द्वारा बचाए जाने के गंभीर मामले भी सामने आए हैं. लेकिन मुंबई में ना तो कोई इंसान कुएं में गिरा ना कोई जानवर, इसके बावजूद यहां रेस्क्यू टीम पहुंची और अपने बचाव कार्य में सफल रही. अब आप सोच रहे होंगे कि यदि कुएं में कोई जानवर या इंसान नहीं गिरा तो फिर बचाया किसे गया ? तो आपको बता दें कि यहां डूबने से बचाया गया है एक कार को.
मुंबई: ज़मीन में समा गई पूरी कार… pic.twitter.com/Ic0H61Uef4— AMAR (@amar4media) June 13, 2021
मुंबई में तूफान और उसके बाद बारिश ने यहां के लोगों की ज़िंदगी को लगातार अस्त व्यस्त कर के रखा है. मुंबई की सड़कों पर बारिश के कारण पानी भर गया है. ट्रैफिक जाम से लेकर और ना जाने क्या क्या दिक्कतें लोगों को सहनी पड़ रही हैं. इंसान तो इंसान यहां तो इस बारिश से मशीनें भी परेशान दिख रही हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो को देखने पर आप भी यही कहेंगे कि इस बारिश ने गाड़ियों तक की जान आफत में डाल दी है. दरअसल घाटकोपर इलाके के इस वायरल वीडियो में एक नीले रंग की गाड़ी अचानक से जमीन में समा गई, इसके बाद ये धीरे धीरे पानी में डूबने लगी. ऐसा दृश्य शायद ही किसी ने देखा हो, यही वजह है कि लोग इस वीडियो को देख कर हैरान हैं. सूचना मिलने के तुरंत बाद ही प्रशासन द्वारा कार को डूबने से बचाने का काम शुरू कर दिया गया
#WATCH| Car sinks into the ground in Mumbai’s #Ghatkopar amid heavy rainfall pic.twitter.com/i3bbmqaN6x— TOI Mumbai (@TOIMumbai) June 13, 2021
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कार को बचाने का काम 12 घंटों तक चला. 12 घंटों बाद बड़ी मुश्किल से इस कार को पानी से भरे गड्ढे से बाहर निकाला जा सका. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार जमीन के अंदर बने कुएं में फंस गई थी. जिसके बाद प्रशासन ने पहले दो वाटर पंप की मदद से कुएं से पानी बाहर निकाला और फिर एक बड़ी क्रेन की सहायता से कार को बाहर खींचा गया. कार को रस्सी से बांधने के लिए एक अधिकारी को कुएं में भी उतारा गया.
pic.twitter.com/MPI2eIBdaM— sudhanshu maheshwari (@smaheshwari523) June 13, 2021
इस अजीब घटना के बाद लोगों ने बीएमसी पर सवाल उठाने शुरू किए तो बीएमसी ने इस पर अपनी सफाई देते हुए कहा ‘ये कार एक प्राइवेट सोसाटी की पार्किंग स्पेस में खड़ी थी. यहीं से ये जमीन के अंदर समाई. ऐसे में उनका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है,. 

दरअसल सोसाइटी की जमीन के अंदर एक कुआं था. बताया जा रहा है कि ये कुआं 100 साल पुराना था. सोसाइटी के लोगों ने इसे आरसीसी से ढक दिया था लेकिन तेज बारिश से आरसीसी हट गई और कार कुएं में समा गई थी. जिसके बाद 12 घंटे की मेहनत के बाद इसे निकाला जा सका. इस घटना का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई इसे लेकर गंभीर कमेंट कर रहा है तो कोई इसे पेट्रोल के बढ़े दाम से जोड़ कर इस पर मीम शेयर कर रहा है.

 The post कुएं में डूबी जिस कार का वीडियो वायरल हुआ था, उसे रेस्क्यू टीम ने निकाल लिया appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button