जब रोते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा था अक्षय ने मेरा इस्तेमाल किया
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं, शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, फिर फिल्मों में हाथ आजमाई, हालांकि अपनी फिल्मी करियर से ज्यादा चर्चा एक्ट्रेस के पर्सनल लाइफ की रही, वो अपने लव अफेयर की वजह से भी चर्चा में बनी रही।
अक्षय से अफेयर
शिल्पा शेट्टी का नाम अक्षय कुमार के साथ जुड़ा था, दोनों रिलेशनशिप में थे, 1994 में रिलीज फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में दोनों ने साथ काम किया था, इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढने लगी, दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे, शूटिंग के बाद एक-दूसरे के साथ समय बिताने लगे, फिल्म इंडस्ट्री में दोनों के अफेयर की खबरें फैलने लगी, हालांकि शिल्पा से पहले अक्षय रवीना टंडन को डेट कर रहे थे, कहा जाता है कि दोनों ने एक मंदिर में गुपचुप सगाई कर ली थी, लेकिन शिल्पा से मुलाकात के बाद अक्षय ने रवीना से दूरी बना ली।ट्विंकल के लिये शिल्पा से किनारा
हालांकि फिर शिल्पा शेट्टी के साथ भी रवीना जैसा ही हुआ, उन दिनों शिल्पा अक्षय के प्यार में पागल थी, दोनों ने मुंबई के एक मंदिर में सगाई कर ली, लेकिन फिर अक्षय की मुलाकात ट्विंकल खन्ना से हुई, दोनों फिल्मफेयर मैग्जीन के लिये शूट कर रहे थे, फिर दोनों करीब आ गये, इस शूट के बाद से ही अक्षय ने शिल्पा से दूरी बनाना शुरु कर दिया, दोनों आखिरी बार फिल्म धड़कन में साथ दिखे थे, कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस समझ गई थी कि अक्षय़ उन्हें चीट कर रहे हैं।रोते हुए लगाया था गंभीर आरोप
ब्रेकअप के बाद शिल्पा ने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार पर खुलकर बोली थी, उन्होने कहा था कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि अक्षय मेरे साथ ऐसा करेंगे, मैं ट्विंकल से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं, क्योंकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, जब मेरे पार्टनर ने ही मुझे धोखा दिया, तो मुझे किसी और से क्या शिकायत होगी, अक्षय ने दो बार मेरा इस्तेमाल किया और मुझे धोखा दिया, जब उन्हें कोई और मिल गई तो मुझे छोड़ दिया, मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मेरे भीतर इससे निकलने की ताकत है, शिल्पा ने कहा था अक्षय लड़कियों का भरोसा जीतने के लिये उनसे सगाई करते हैं, वो देर रात उन्हें मंदिर ले जाते हैं और भगवान के सामने शादी का वादा करते हैं, लेकिन जैसे ही वो किसी और से मिलते हैं, तो सारे वादें कसमें भूल जाते हैं और बाद में शादी से इंकार कर देते हैं।
The post जब रोते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा था अक्षय ने मेरा इस्तेमाल किया appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.