सरकार ने बनाईं कोविड मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की गाइडलाइंस, पढ़े पूरी खबर

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि उसने कोविड मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित नियम निर्धारित कर लिए हैं। इन नियमों को स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने तैयार किया है और इनके अनुसार कोविड संक्रमण के 30 दिन के अंदर मरने वालों की मौतों को कोविड मौत माना जाएगा।गाइडलाइंस जारी करने में देरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र सरकार ने ये नियम तय किए हैं। 

संक्रमण के 30 दिन के अंदर मौत पर मिलेगा प्रमाण पत्र

सरकार के अनुसार, ICMR ने कहा है कि कोविड से होने वाली 95 प्रतिशत मौतें संक्रमित पाए जाने के 25 दिन के अंदर होती हैं और इसलिए कोविड से संक्रमित पाए जाने के 30 दिन बाद तक होने वाली मौतों को कोविड मौत माना जाएगा।इसके अलावा जो लोग कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती हैं, अगर उनकी मौत 30 दिन के बाद होती है तो भी उन्हें कोविड का मृत्यु प्रमाण पत्र मिलेगा।गाइडलाइंस

टेस्ट के जरिए पुष्टि पर ही मानी जाएगी कोविड मौत

नई गाइडलाइंस के अनुसार, सरकार केवल उन कोविड-19 मामलों पर विचार करेगी जिनकी पुष्टि RT-PCR टेस्ट, मॉल्यूकर टेस्ट और रैपिड-एंटीजन टेस्ट के जरिए हुई हो या किसी अस्पताल या अन्य किसी जगह पर डॉक्टर ने जांच के माध्यम से इसकी पुष्टि की हो।सरकार के अनुसार, जहर, आत्महत्या, हत्या और दुर्घटना के कारण होने वाली मौतों को कोविड मौत नहीं माना जाएगा, भले ही पीड़ित कोरोना वायरस से संक्रमित हो।प्रक्रिया

ऐसे जारी किया जाएगा मृत्यु प्रमाण पत्र

हलफनामे में कहा गया है कि अस्पताल या घर पर मरने वाले जिन मरीजों को जन्म और मृत्यु पंजीकरण (RBD) अधिनियम, 1969 की धारा 10 के फॉर्म 4 और 4A के तहत मृत्यु के कारण का मेडिकल प्रमाण पत्र (MCCD) जारी किया गया है, उनकी मौत को कोविड मौत माना जाएगा।किसी मृतक के परिवार के MCCD से संतुष्ट नहीं होने पर वे जिलों के स्तर पर बनाई गई समितियों से इसकी शिकायत कर सकते हैं।कोरोना महामारी

देश में क्या है कोरोना महामारी की स्थिति?

देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 28,591 नए मामले सामने आए और 338 मरीजों की मौत हुई।इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,32,36,921 हो गई है। इनमें से 4,42,655 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,84,921 हो गई है।कई रिपोर्ट्स और विश्लेषणों में महामारी से हुई वास्तविक मौतों का आंकड़ा कई गुना अधिक होने का दावा किया गया है।
The post सरकार ने बनाईं कोविड मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की गाइडलाइंस, पढ़े पूरी खबर appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button