एक ही युवक से शादी पर अड़ी दो लड़कियां, फिर गांव वालों ने लिया ये फैसला

शादी से पहले घर वालों की मर्जी तथा लड़के-लड़की की सहमति जरुरी है, लेकिन कर्नाटक में टॉस के जरिये एक शादी तय की गई, घटना कर्नाटक के अलूर तालुक के एक गांव की है, जहां एक युवक को दो लड़कियों से अफेयर के चलते शादी से पहले कठिनाई का सामना करना पड़ा, शादी से पहले दोनों लड़कियां पहुंच गई, और अपनी-अपनी मांग पर अड़ गई, जिसके बाद गांव वालों ने इस समस्या का हल निकालने के लिये टॉस का सहारा लिया।दोनों जिद पर अड़ी

दोनों युवतियां इस बात को लेकर अड़ गई कि युवक की शादी सिर्फ उससे ही होगी, गांव वालों ने काफी समझाने की कोशिश की, दोनों में से कोई भी मानने को तैयार नहीं थी, यहां तक कि एक युवती ने तो सुसाइड करने की भी कोशिश की, जिसके बाद गांव वाले एक बार फिर जुटे, आखिर में ये फैसला लिया गया कि दूल्हा किससे शादी करेगा, ये फैसला टॉस से होगा।युवक की इच्छा

टॉस से पहले ये भी शर्त रखी गई, कि पहले एक बांड पेपर पर तीनों लोगों को साइन करने होंगे, और जो भी फैसला होगा, उसे मानना पड़ेगा, सारी प्रक्रिया के बाद जब बारी टॉस की आई, तो अब तक खामोश युवक ने अपनी इच्छा जाहिर की।

युवक को जड़ा थप्पड़जिस युवती ने आत्महत्या की कोशिश की थी, उसे युवक ने गले लगा लिया, इस हरकत को देख दूसरी युवती से रहा नहीं गया, उसने युवक को सबके सामने ही जोरदार थप्पड़ लगा दिया, इसके साथ ही फैसला हो गया, कि युवक किस लड़की के साथ शादी करेगा, टॉस करने की भी नौबत नहीं आई।
The post एक ही युवक से शादी पर अड़ी दो लड़कियां, फिर गांव वालों ने लिया ये फैसला appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button