Weather Update : MP के 13 जिलों में यलो अलर्ट, जानिए प्रदेश में बारिश की स्थिति

मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में 13 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग ने रीवा, सागर, शहडोल संभाग के साथ ही प्रदेश के कुछ दूसरे जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। भोपाल में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। रेड जोन के करीब चल रहे इंदौर संभाग में 15 अगस्त तक तेज बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। फिलहाल भोपाल-इंदौर में मानसून की कोई एक्टिविटी नहीं होने के कारण तेज बारिश की संभावना कम है।

इंदौर के साथ ही संभाग के चार जिले धार, बड़वानी, बुरहानपुर और खरगोन की हालत भी ठीक नहीं है। संभाग के सभी 8 जिले अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा और खरगोन में औसत से कम बारिश हुई है। प्रदेश में 11 जिले रेड जोन में हैं।

अगले 24 घंटे में प्रदेश में बारिश की स्थिति

यलो अलर्ट : रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, रायसेन।बिजली गिरने का अलर्ट: सागर, भोपाल, रीवा, शहडोल संभाग के साथ ही गुना, अशोकनगर, बालाघाट और नरसिंहपुर।रिमझिम बारिश के आसार: रीवा, शहडोल, सागर, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर के साथ उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास, आगर, नीमच और मंदसौर।

इंदौर में मंगलवार को भी सुबह मौसम साफ था। कुछ देर के लिए हल्की धूप भी निकली। इंदौर में पिछले 24 घंटे में हुई 3.4 मिमी बारिश के साथ इसी सीजन में अब तक 329 मिमी बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। पिछले साल की बात करें तो अब तक 16 इंच बारिश हो चुकी थी। आंकड़ों में तो इंदौर में 13 इंच से ज्यादा पानी गिर गया है, लेकिन इसका असर तालाबों पर नजर नहीं आया है। बारिश का आधा सीजन निकलने के बाद भी तालाब लबालब नहीं हो पाए हैं।

ये जिले रेड जोन मेंधार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, हरदा, पन्ना, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट।

इंदौर संभाग के सभी 8 जिलों के हाल

जिलाअब तक बारिशअब तक होनी थी%अलीराजपुर465.6474.9-2बड़वानी231.9400.7-42बुरहानपुर309.8443.4-30धार333.1502.1-34इंदौर393.1486.2-19झाबुआ404.8478.3-15खंडवा389.4465.4-16खरगोन252433.7-42

(नोट- बारिश के आंकड़े मिलीमीटर में)

इंदौर शहर में एक जैसी बारिश नहीं हुईपश्चिमी इंदौर में अब तक 13 इंच बारिश हो गई है, वहीं पूर्वी इंदौर में आंकड़ा 18 इंच तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार शहर में अभी औसत से कम बारिश हुई है। अब तक 16 इंच पानी बरस जाना चाहिए था। उधर, रीगल से बायपास तक के हिस्से में कृषि विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के यंत्र ने औसत से 2 इंच ज्यादा 18 इंच बारिश रिकॉर्ड कर ली है। बहरहाल, अधिकतम तापमान की बात की जाए तो यह 26.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। वहीं रात का तापमान 21.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा।

तालाबों के जल स्तर में मामूली सुधारबारिश भले ही 13 और 18 इंच हो गई है, लेकिन तालाबों के जल स्तर में मामूली सुधार ही हुआ है। 19 फीट क्षमता वाले यशवंत सागर में 10 दिन पहले तक 13.2 फीट पानी था। इसमें अब 13.6 फीट पानी आ गया है। इसी तरह 34 फीट क्षमता वाले बिलावली में 19.2 फीट पानी था, जो अब 19.4 फीट हो गया है। इन दोनों तालाबों से शहर के कुछ इलाकों को पानी सप्लाई किया जाता है।

इंदौर जिले में बारिश की स्थिति

केंद्र2021 में अब तक बारिश2020 में अब तक बारिशइंदौर329.6384.9महू345.5452.5सांवेर425.8562.6देपालपुर384.4511.2गौतमपुरा484401.5

(नोट- बारिश के आंकड़े मिलीमीटर में)

पिछले 24 घंटे में बारिश के हालश्योपुरकलां 83, रीवा 52.4, गुना 51.4, दमोह, उमरिया 46.4, 42, खजुराहो 34.6, उज्जैन 25.6, होशंगाबाद 21.7, सीधी 20.6, सतना 17.8, मलाजखंड 15.2, टीकमगढ़ 14, मंडला 10.2, नौगांव 9.2, दतिया 5.4, ग्वालियर 4.2, भोपाल 3.4, इंदौर 3.4, जबलपुर 3.2, भोपाल सिटी 3, सागर 2.3, रायसेन 1, पचमढ़ी 1, सिवनी 0.6। (नोट- बारिश के आंकड़े मिलीमीटर में हैं)
The post Weather Update : MP के 13 जिलों में यलो अलर्ट, जानिए प्रदेश में बारिश की स्थिति appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button