CBSE 10th result 2021 live: सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित, यहाँ करे चेक

CBSE 10th ka result jari: CBSE class 10 ka parinam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) क्लास 10 का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। सीबीएसई ने 10वीं परिणाम की घोषणा के समय की भी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। सीबीएसई बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल @cbseindia29 पर जानकारी दी है। रिजल्ट का लिंक सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी कया जाएगा। सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2021 से जुड़ी हर जानकारी आपको यहां इस खबर में मिलती रहेगी। रिजल्ट का लिंक भी दिया जाएगा।
CBSE class 10th result 2021 DeclaredLive Updates:12.18 pm: कहां मिलेगी मार्कशीटसीबीएसई 10वीं का परिणाम चेक करने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट और रिजल्ट की प्रोविजनल कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए लिंक कुछ समय बाद डिजिलॉकर पर ही उपलब्ध होगा।
12.10 pm: सीबीएसई ने 10वीं का परिणाम चेक करने के लिए तीन अलग-अलग लिंक्स जारी किये हैं। तीनों लिंक यहां दिये जा रहे हैं-

CBSE 10th result 2021 link-1

CBSE 10th result 2021 link-2CBSE 10th result 2021 link-3
12.04 pm: अगर आप सीबीएसई रिजल्ट डिजिलॉकर से देखना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें…इस लिंक पर क्लिक करने के बाद सीबीएसई रिजल्ट डिजिलॉकर (CBSE 10th Result Digilocker) का पेज खुलेगा। यहां आपको सिर्फ अपना सीबीएसई 10वीं का रोल नंबर और जन्म तिथि भरकर सबमिट करना है। रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
12 pm: ये रहा डायरेक्ट लिंकCBSE 10th result 2021 direct link से देखने के लिए यहां क्लिक करें।
11.58 am: परिणाम घोषितसीबीएसई ने 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। दोपहर 12 बजे से पहले ही ऑफिशियल रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है।
 
11.51 am: अब से सिर्फ कुछ ही मिनट में सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। डिजिलॉकर (CBSE Digilocker) से रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…CBSE 10th result 2021 digilocker
11.43 am: न टॉपर, न मेरिट लिस्टकोरोना के कारण परीक्षा रद्द होने के बाद आंतरिक मूल्यांकन और सीबीएसई द्वारा तैयार रिजल्ट फॉर्मूले के आधार पर 10वीं के स्टूडेंट्स की मार्किंग की गई है। इसलिए इस बार न तो कोई मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और न ही बोर्ड सीबीएसई 10वीं टॉपर 2021 (CBSE 10th topper 2021) की घोषणा करेगा।
11.31 am: 2020 में कैसा था सीबीएसई 10वीं का रिजल्टपिछले साल सीबीएसई क्लास 10 में कुल 91.46 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे। छात्राओं का पास प्रतिशत 93.31% और छात्रों का पास प्रतिशत 90.14% रहा था।
11.25 am: ये है सीबीएसई रिजल्ट का ऑफिशियल पेज
11.15 am: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं का रोल नंबर सर्च करने का लिंक शेयर किया है। साथ ही यह भी बताया है कि स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट्स के अलावा डिजिलॉकर (Digilocker) पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Dear StudentsResults can be accessed on https://t.co/JfDBA2YU8F or https://t.co/9z38Le7QWU or DigiLockerFind your Roll Number using the Finder on https://t.co/1RMO8azHpP #CBSEResults #CBSE pic.twitter.com/vxdP1NFcLJ— CBSE HQ (@cbseindia29) August 3, 2021
11.05 am: ये है रोल नंबर सर्च करने का ऑफिशियल पेज
11 am: ऐसे डाउनलोड करें रोल नंबरपरिणाम जारी होने से पहले सीबीएसई 10वीं का रोल नंबर (CBSE 10th roll number 2021) डाउनलोड कर लें। इसके लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें। अपनी जानकारी भरकर सबमिट करें। रोल नंबर मिल जाएगा। यह लिंक सीबीएसई ने जारी की है।CBSE Roll number finder (सीबीएसई रोल नंबर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)
10.50 am: इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्टcbse.nic.incbse.gov.incbseresults.nic.inindiaresults.comexamresults.netresults.gov.in
10.40 am: सीबीएसई दोपहर 12 बजे क्लास 10 रिजल्ट की घोषणा करेगा।
CBSE Class X Results to be announced today at 12 Noon.#CBSEResults #CBSE pic.twitter.com/LJU1MUaB4Z— CBSE HQ (@cbseindia29) August 3, 2021
10.30 am: आखिरकार सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स का भी इंतजार भी खत्म हो रहा है। सीबीएसई ने क्लास 10 रिजल्ट 2021 की घोषणा का एलान कर दिया है। लाखों स्टूडेंट्स आज अपना सीबीएसई 10वीं परिणाम देख सकते हैं।
The post CBSE 10th result 2021 live: सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित, यहाँ करे चेक appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button