अब लोगों को स्टेशन में नहीं होगी परेशानी, अब यूनिक कोड से जाने जाएंगे कानपुर मेट्रो स्टेशन

कानपुर मेट्रो का काम देश में सबसे तेजी से पूरा किया जा रहा है। प्रॉयोरिटी कॉरिडार आईआईटी से मोतीझील के बीच बन रहे 9 स्टेशनों के अलावा बाकी 21 मेट्रो स्टेशन की मेट्रो ने कोडिंग की है। रेलवे स्टेशन की तर्ज पर कोडिंग की गई है। कानपुर सेंट्रल का स्टेशन कोड सीएनबी है। इसी तरह हर मेट्रो स्टेशन को कोड दिए गए हैं।

लोगों को होगी आसानीकानपुर मेट्रो पीआरओ के मुताबिक स्टेशन की कोडिंग होने से लोगों को स्टेशन में परेशानी नहीं होगी। ट्रेन के डिस्प्ले बोर्ड, मेट्रो स्टेशन पर सभी जगह इन कोड को यूज किया जाएगा। मोतीझील से नौबस्ता और सीएसए से बर्रा-8 तक के 8 स्टेशन को भी कोड दिए गए हैं। सभी कोड एरिया के मिलते-जुलते नाम से ही दिए गए हैं।

इस प्रकार दिए गए कोड (फर्स्ट कॉरिडोर)स्टेशन का नाम- कोडआईआईटी कानपुर- IITKकल्याणपुर- KLNMएसपीएम हॉस्पिटल- SPMHसीएसजेएम यूनिवर्सिटी- VWLMगुरुदेव चौराहा- GDCHगीता नगर- GTNGरावतपुर- RWPMहैलट हॉस्पिटल- LLRHमोतीझील- MTJMचुन्नीगंज- CGGJनवीन मार्केट- NMKTबड़ा चौराहा- BDCHनयागंज- NYGJकानपुर सेंट्रल- KNCMझकरकटी- JKBTट्रांसपोर्ट नगर- TRNMबारादेवी- BRDIकिदवई नगर- KDNRबसंत विहार- VVRMबौद्ध नगर- BUNRनौबस्ता- NBSTसेकेंड कॉरिडोरसीएसए- CSAUरावतपुर- RWPMकाकादेव- KKDOडबल पुलिया- DBPLविजय नगर- VJNRशास्त्री चौक- SHCKबर्रा-7- BRRAबर्रा-8- BARE
The post अब लोगों को स्टेशन में नहीं होगी परेशानी, अब यूनिक कोड से जाने जाएंगे कानपुर मेट्रो स्टेशन appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button