जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0 शि0) हरिद्वार ने पत्र जारी कर कोविड-19 में स्वेच्छा से ड्यूटी दे रहे शिक्षक राजीव कुमार शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

रुड़की। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0 शि0) हरिद्वार डॉ. विद्याशंकर चतुर्वेदी ने पत्र जारी कर कोविड-19 में स्वेच्छा से ड्यूटी दे रहे शिक्षक राजीव कुमार शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मार्च में कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर ने देश दुनिया मे कहर बरपाया हुआ था। जहाँ सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों की उपस्थिति में कटौती कर उन्हें घर से ही कार्य निष्पादन हेतु आदेशित किया गया था। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0शि0) हरिद्वार ने 1 मई को पत्र जारी कर 42 शिक्षकों की ड्यूटी कोविड कन्ट्रोल रूम डायट रुड़की में लगाई थी, जिसमें ज्यादातर शिक्षकों द्वारा ड्यूटी ज्वाइन की गई लेकिन कुछ शिक्षक नेताओ ने या तो अपनी ड्यूटी कटवा ली या आज तक ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। रुड़की ब्लॉक के प्राथमिक विधालय हथियथल में कार्यरत शिक्षक राजीव कुमार शर्मा ने उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय रुड़की को स्वयं प्रार्थना पत्र देकर महामारी काल में अपनी सेवाएं प्रदान करने हेतु इच्छा व्यक्त की। खण्ड शिक्षा अधिकारी रुड़की द्वारा शिक्षक के स्वयं ड्यूटी करने के अनुरोध को स्वीकार करते हुए राजीव कुमार शर्मा की ड्यूटी कोविड कंट्रोल रूम डायट रुड़की में लगाई, जिसे शिक्षक द्वारा निरन्तर किया जा रहा है।
The post जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0 शि0) हरिद्वार ने पत्र जारी कर कोविड-19 में स्वेच्छा से ड्यूटी दे रहे शिक्षक राजीव कुमार शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button