ICC Test Rankings: रैंकिंग में भी चैंपियन बने केन विलियमसन​, टेस्ट में बने नंबर वन बल्लेबाज, रोहित शर्मा का भी जलवा

अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब जिताने के बाद कप्तान केन विलियमसन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में फिर से नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं।  न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) में भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस जीत से न्यूजीलैंड ने भारत को पछाड़ते हुए टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में विलियमसन फिर से टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं भारत की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी फायदे में रहे। वहीं कोहली चौथे स्थान पर बने हुए हैं। विलियमसन इससे पहले, नंबर दो पर लुढ़क गए थे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ नंबर वन पर पहुंच गए थे। लेकिन अब स्मिथ अपने पहले वाले ही स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशेन तीसरे पायदान पर बरकरार हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पांचवें नंबर पर बने हुए हैं।

साउथैंप्टन में हुए फाइनल मैच में केन विलियमसन ने दोनों पारियों में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाए थे। पहली बारी में उन्होंने 49 और दूसरी पारी में नाबाद 52 रन जड़े थे। इन पारियों की मदद से रैंकिंग में उनके पॉइंट्स 901 हो गए हैं और वह फिर से स्टीव स्मिथ (891) को पछाड़ते हुए नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं अगर भारत के नजरिए से बात करें, तो टेस्ट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर रोहित शर्मा और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को थोड़-थोड़ा फायदा हुआ है। रोहित ने दोनों पारियों में मिलाकर 64 रन (34, 30) बनाए थे और वह करियर की सर्वश्रेष्ठ छठीं रैंक पर आ गए हैं। उनके 759 पॉइंट्स हैं। वह अभी तक ऋषभ पंत के साथ बराबरी पर थे, जो 752 पॉइंट्स के साथ सातवें स्थान पर लुढ़क गए हैं। वहीं रोहित की तरह 64 रन (49, 15) बनाने वाले रहाणे को तीन स्थानों का फायदा हुआ है और वह 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं टेस्ट में 57 रन (44, 13) बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली (812) चौथे स्थान पर बरकरार हैं। उनसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (878) तीसरे और कोहली से नीचे इंग्लिश कप्तान जो रूट (797) पांचवें स्थान पर हैं।
The post ICC Test Rankings: रैंकिंग में भी चैंपियन बने केन विलियमसन​, टेस्ट में बने नंबर वन बल्लेबाज, रोहित शर्मा का भी जलवा appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button