Bihar Unlock 3 : बिहार में शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जानें और कहां मिली छूट

बिहार में अनलॉक-3 में बड़ी रियायतें दी गई हैं। अब सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस 100% उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। दुकानें भी अब शाम में 6 बजे की जगह 7 बजे तक खुलेंगी। हालांकि अभी अल्टरनेट सिस्टम जारी रहेगा। नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। सभी पार्कों-उद्यानों को भी अब सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है।
बिहार में अनलॉक-2 की अवधि 22 जून को खत्म हो रही है। अब अगले 14 दिनों के लिए अनलॉक-3 की घोषणा की गई है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग के बाद CM नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह छूट फिलहाल 23 जून से 6 जुलाई तक के लिए है। अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इसके बाद अब अनलॉक की डिटेल गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।
कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे, दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेगी, रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। (1/2)— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 21, 2021
(2/2) पार्क एवं उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे। अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 21, 2021
शादी समारोह, अंतिम संस्कार/श्राद्ध में थोड़ी छूट
अनलॉक-3 में शादी समारोह, अंतिम संस्कार/श्राद्ध में थोड़ी छूट दी गई है। शादियों में अब 25 लोगों की अनुमति रहेगी। इसमें बारात, जुलूस और DJ नहीं रहेंगे। 3 दिन पहले नजदीकी थाने को सूचना देनी होगी। अंतिम संस्कार-श्राद्ध में भी 25 व्यक्तियों की अनुमति होगी।
अभी यह पाबंदियां 23 जून से 6 जुलाई तक जारी रहेंगी

अब भी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, जिम, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
सभी स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थान/ ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
सरकारी स्कूल/कॉलेजों में किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी।
सभी धार्मिक स्थल, सामाजिक/राजनीतिक/मनोरंजन/ खेलकूद/ शैक्षणिक/ सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन/समारोह पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के सरकारी एवं निजी आयोजन पर रोक जारी रहेगी।
सभी रेस्टोरेंट्स/होटल/ढाबे में से खाने के सामान की होम डिलीवरी/टेक होम की सुविधा ही मिलेगी।
आवासीय होटलों में रुके गेस्ट्स के लिए इन-रूम डाइनिंग की सुविधा रहेगी।

जरूरी सरकारी-निजी सेवाओं में इनको छूट जारी रहेगी

जिला प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेंस, विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, स्वच्छता, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, दूरसंचार, डाक विभाग से संबंधित कार्यालय।
बैंकिंग, बीमा, एवं ATM से जुड़ी सेवाएं, औद्योगिक एवं विनिर्माण कार्य से संबंधित प्रतिष्ठान। सभी प्रकार के निर्माण कार्य (Construction Works)।
E-commerce से जुड़ी सारी गतिविधियां, कृषि एवं इससे जुड़े कार्य। कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग सेवाएं।
प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलीकम्यूनिकेशन, इंटरनेट सेवाएं, ब्रॉडकास्टिंग एवं केबल सेवाएं।
पेट्रोल पम्प, LPG, पेट्रोलियम से संबंधित खुदरा एवं भंडारण प्रतिष्ठान। निजी सुरक्षा सेवाएं।
आवश्यक खाद्य सामग्री तथा फल एवं सब्जी/मांस-मछली/ दूध/PDS दुकानें

पूरी पाबंदी हटने के लिए करना होगा इंतजार
जानकारों का कहना है कि जैसे-जैसे हालात सामान्‍य होते जाएंगे, सरकार समीक्षा के बाद राहत बढ़ाती जाएगी। शिक्षा मंत्री पहले ही कह चुके हैं कोरोना के केस ऐसे ही घटते रहे तो सरकार अगले महीने से शिक्षण संस्थानों को कुछ शर्त के साथ खोलने की अनुमति दे सकती है। दरअसल, आशंका है कि एक बार में ही बड़ी छूट देने से संक्रमण की दर दोबारा बढ़ सकती है, इसलिए सरकार धीरे-धीरे छूट देने की नीति पर चल रही है।
कोरोना के केस घट रहे हैं
बिहार में कोरोना संक्रमण के केस पिछले 5 दिनों से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 294 लोग संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, पटना में संक्रमण के कुछ केस पिछले दिनों से बड़े हैं। पटना में ताजा 48 केस पाए गए हैं। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 3188 रह गई है। बिहार में रिकवरी रेट 98.23% हो गई है।The post Bihar Unlock 3 : बिहार में शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जानें और कहां मिली छूट appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button