संकुल शिक्षक कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों पर मधुमक्खियों का हमला, एक दर्जन शिक्षक बीमार

लहरपुर देहात (सीतापुर)।(आरएनएस ) प्राथमिक विद्यालय सीतामऊ प्रथम में आयोजित मासिक संकुल शिक्षक कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों पर मधुमक्खियों के हमले से अफरा तफरी मची है। एक दर्जन शिक्षक मधुमक्खियों के डंक मारने से बीमार हो गये। जिसमें आधा दर्जन शिक्षकों को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए दाखिल कराना पड़ा। प्राथमिक विद्यालय जीतामऊ प्रथम में आयोजित मासिक संकुल शिक्षक बैठक चल रही थी। प्रांगण में लगे हुए पीपल के पेड़ में लगे हुए मधुमक्खी के छत्ते से अचानक मधुमक्खियां उड़ी और वह मौजूद शिक्षकों पर बड़े पैमाने पर हमला कर दिया। जिससे बचने के लिए शिक्षकों में अफरा तफरी मच गई किसी तरह से रसोई घर में छिपकर अपनी जान बचाई। मधुमक्खियों के काटने से एक दर्जन शिक्षक बुरी तरह से जख्मी हो गए। कई शिक्षक तो बेहोश हो गये। वहां मौजूद अन्य शिक्षकों ने कागज और पत्ते जलाकर धुंआ करके छुटकारा दिलाया। घायल शिक्षकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के बाद शाम को शिक्षकों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्रभावित लोगों में प्राथमिक शिक्षक संघ के लहरपुर इकाई के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, केआरपी अनवर अली, एआरपी पुष्पेंद्र रामचंद्र वर्मा, मोहित शुक्ला, आलोक कुमार आजाद, अवधेश कुमार, अरुण कुमार आज सम्मिलित है।
The post संकुल शिक्षक कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों पर मधुमक्खियों का हमला, एक दर्जन शिक्षक बीमार appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button