गोरखपुर : मल्टीलेवल पार्किंग का इंतजार हुआ खत्म, एक नवंबर से जनता को समर्पित
गोरखपुर। महानगर में बहुप्रतीक्षित मल्टीलेवल पार्किंग अब जल्द ही लोगों के लिए खोल दी जाएगी। इसका ट्रायल भी हो चुका है।एक नवंबर से इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। अच्छी बात यह है कि प्राधिकरण ने एक से पांच नवंबर तक गाड़ी खड़ी करने के लिए कोई पार्किंग शुल्क न लेने का फैसला किया है।इसके बाद जीडीए के कर्मचारी निर्धारित शुल्क वसूल करेंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने जलकल परिसर में बनी पार्किंग का ट्रायल पूरा कर लिया है।जलकल परिसर में जीडीए की ओर से करीब 43 करोड़ रुपये की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग सह व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। 300 से अधिक दोपहिया वाहनों को भी पार्क किया जा सकेगा। पार्किंग शुरू हो जाने के बाद गोलघर में जाम की समस्या से भी मुक्ति मिल सकेगी। इसमें भूतल, प्रथम एवं द्वितीय तल पर व्यावसायिक कॉप्लेक्स बनाया जा रहा है। शासन से इसके लिए बजट मंजूर होने के बाद काम भी तेज हो गया है। तृतीय, चतुर्थ, पंचम तल एवं टेरिस पर पार्किंग हो सकेगी।
दूसरे तल के कुछ हिस्से में भी पार्किंग हो सकेगी। भविष्य में बेसमेंट में भी पार्किंग की अनुमति दी जाएगी। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि गोलघर में मल्टीलेवल पार्किंग में ट्रायल हो गया है। एक नवंबर से लोगों के लिए पार्किंग खोल दी जाएगी। दीपावली के अवसर पर एक से पांच नवंबर तक इसे निश्शुल्क रखा जाएगा।मंगलवार को जीडीए के अधिशासी अभियंता मुकेश अग्रवाल, सहायक अभियंता जेपी श्रीवास्तव ने चारपहिया वाहन को टेरिस तक ले जाकर ट्रायल किया। टेरिस पर गाड़ी पार्क करने के बाद वहां सुविधाओं का जायजा भी लिया गया। पार्किंग में लोगों के आवागमन के लिए लिफ्ट भी लगाई जा रही है। पैदल चलने के लिए रैंप भी बनाए जाएंगे। पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने आने वाले लोगों की सुविधा के लिए टायलेट भी बनाए गए हैं। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 305 चारपहिया गाड़ियां खड़ी की जा सकेंगी। टेरिस तक गाड़ी लेकर आना-जाना काफी आसान एवं सुरक्षित है। सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा किया गया है।
The post गोरखपुर : मल्टीलेवल पार्किंग का इंतजार हुआ खत्म, एक नवंबर से जनता को समर्पित appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.