गोरखपुर : नवंबर माह में प्रधानमंत्री कर सकते हैं एम्स का निरीक्षण

गोरखपुर।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में इस समय तीव्र गति से कार्य पूरे किए जा रहे हैं, ऐसी संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में एम्स का निरीक्षण कर सकते हैं। अगले माह तक 16 ऑपरेशन थियेटर (ओटी) और 300 बेड बनकर तैयार हो जाएंगे।इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।जानकारी के मुताबिक एम्स में धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं। 96 बेडों का इनडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) शुरू कर दिया गया है। दो नए ओटी भी बना दिए गए हैं। इन माड्यूलर ओटी में हर तरह के ऑपरेशन भी शुरू हो गए हैं। इसके अलावा 14 और ओटी तैयार किए जा रहे हैं। ओटी भवन पूरी तरह से तैयार हैं। जल्द ही मशीनें भी मिल जाएंगी। 300 बेड का वार्ड भी बनकर लगभग तैयार है। इसे नवंबर माह में शुरू करने की योजना है। वहीं, 450 बेड के वार्ड के लिए इंतजार करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि 450 बेड बनने में कुछ और समय लग सकता है।नवंबर में डुअल एनर्जी रेडियोथेरेपी मशीन भी जल्द ही लग जाएगी।

इस मशीन की खरीद के लिए ऑर्डर दिया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन से पहले ये मशीनें एम्स के रेडियोथेरेपी विभाग को मिल जाएंगी। इसके अलावा विभाग में ब्रेकीथेरेपी मशीन भी लगाई जाएगी। इससे स्तन और ओरल कैंसर के मरीजों की सिंकाई हो सकेगी। लोकेशन और रेडिएशन की जगह का पता लगाने के लिए सीटी सिम्युलेटर भी मंगाया गया है। ये सभी मशीनें जर्मनी और स्विट्जरलैंड से आएंगी।
The post गोरखपुर : नवंबर माह में प्रधानमंत्री कर सकते हैं एम्स का निरीक्षण appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button