Petrol-Diesel Price Today: आउट ऑफ कंट्रोल तेल के दाम, जानें आज का रेट

नई दिल्ली:  पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में रविवार यानी 17 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली. दाम में एक और वृद्धि के बाद देशभर में तेल का भाव नए सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया है. अक्टूबर महीने की बात करें तो कुछ दिन छोड़कर तकरीबन हर रोज ईंधन में दाम में इजाफा किया गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों फिर 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल बढ़कर 105.84 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो शनिवार को 105.49 रुपये पर था. वहीं, डीजल  94.22 रुपये लीटर से चढ़कर 94.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.  चार प्रमुख महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई) में मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महंगा है. यहां पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 111.77 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. इसी प्रकार, डीजल 37 पैसे बढ़कर 102.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.  

लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल 35 पैसे महंगादिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का यह लगातार चौथा दिन है. इस लिहाज से ईंधन के दाम में चार दिन में 1.40 रुपये की वृद्धि हुई है. इससे पहले, 12 और 13 अक्टूबर को तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था. पिछले करीब तीन सप्ताह में यह 16वीं बार है, जब पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, जबकि डीजल तीन हफ्तों में 19 बार महंगा हो चुका है. देश के अधिकांश हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत एक दर्जन राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार है.

तेल का नया रेट

दिल्ली: पेट्रोल –₹105.84  प्रति लीटर; डीजल – ₹94.57 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹111.77 प्रति लीटर; डीजल – ₹102.52 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹106.43 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.68 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –103.01 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹98.92 प्रति लीटर

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट ऐसे करें चेकआप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.
The post Petrol-Diesel Price Today: आउट ऑफ कंट्रोल तेल के दाम, जानें आज का रेट appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button