विराट कोहली के स्टार गेंदबाज के पास IPL इतिहास रचने का मौका, बुमराह-भुवी से भी निकल चुके हैं आगे

आईपीएल 2021 में आरसीबी के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल के पास इतिहास रचने का मौका है, पटेल आईपीएल के 14वें सीजन में कोहराम मचाते हुए 13 मैचों में अब तक 29 विकेट हासिल कर चुके हैं, आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, टीम को कम से कम 2 मैच और खेलने हैं, ऐसे में पटेल के पास आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मौका है, पटेल सीएसके के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ने के करीब हैं।  एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट

ब्रावो ने आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 18 मैचों में 32 विकेट हासिल किये थे, उस साल मुंबई की टीम चैंपियन बनी थी, इसके अलावा आईपीएल 2020 में रबाडा ने 17 मैचों में 30 विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी, आईपीएल में सिर्फ ये दोनों गेंदबाज ही एक सीजन में 30 विकेट का आंकड़ा छू सके हैं, आज आरसीबी का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है, ब्रावो-रबाडा के बाद पटेल भी उनके क्लब में शामिल हो सकते हैं।बुमराह-भुवी से आगे निकल चुके हैं

हर्षल पटेल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं, इससे पहले ये रिकॉर्ड बुमराह के नाम था, जिन्होने पिछले सीजन में कुल 27 विकेट लिये थे, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 2017 के सीजन में कुल 26 विकेट हासिल किये थे, पटेल ने आईपीएल के 61 मैचों में अब तक 75 विकेट झटक चुके हैं।कोहली ने दोबारा जताया पटेल पर भरोसा

हर्षल पटेल ने 2012 में आरसीबी की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था, वो आईपीएल 2017 में टीम के साथ जुड़े थे, इस दौरान आरसीबी की ओर से 36 मैचों में 34 विकेट हासिल किया था, हालांकि 2018 में आरसीबी ने पटेल को रिलीज कर दिया, वो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले, दिल्ली की ओर से उन्हें 3 सीजन में सिर्फ 12 मैच ही खेलने का मौका मिला, आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने इस साल दोबारा पटेल पर भरोसा जताया, इस सीजन के शुरु होने से पहले आरसीबी ने उन्हें दिल्ली से खरीदा था।
The post विराट कोहली के स्टार गेंदबाज के पास IPL इतिहास रचने का मौका, बुमराह-भुवी से भी निकल चुके हैं आगे appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button