कानपुर : 10वीं मंजिल से गिरकर किशोरी की मौत, बेटी रात 9 बजे तक नहीं लौटी घर, खोजते हुए मां पहुंची अपार्टमेंट

कानपुर के पॉश इलाके स्थित गुलमोहर रेजीडेंसी अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरकर मंगलवार रात 17 साल की लड़की की मौत हो गई। तीन दिन पहले ही उसने मॉडल डेयरी के मालिक की बतौर पर्सनल असिस्टेंट की नौकरी ज्वाइन की थी। मृतका की मां का आरोप है कि डेयरी मालिक काम के बहाने बेटी को अपने फ्लैट पर ले गया और रेप के बाद विरोध करने पर उसे 10वीं मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आज यानी बुधवार को आरोपी डेयरी मालिक को जेल भेज दिया जाएगा।

मृतका के शरीर पर मिले संघर्ष के निशान, कपड़े बयां कर रहे थे खौफनाक दास्तां

मामला कल्याणपुर के इंदिरा नगर स्थित गुलमोहर रेजीडेंसी अपार्टमेंट का है। यहां की 11वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1104 में पराग डेयरी के रिटायर मार्केटिंग मैनेजर डॉ. एसके वैश्य अपनी पत्नी दुर्गा वैश्य और बेटा प्रतीक वैश्य के साथ रहते हैं। वहीं, 10वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1006 में प्रतीक ने ऑफिस के कामकाज के लिए दफ्तर बना रखा है। एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार शाम 4:30 बजे प्रतीक अपनी पर्सनल असिस्टेंट (PA) 17 साल की लड़की को काम का झांसा देकर फ्लैट पर लाया था। शाम करीब 6 बजे लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में 10वीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गई। लड़की की चीख सुन अपार्टमेंट के सैकड़ों लोग जमा हो गए। मौके पर ही लड़की की मौत हो चुकी थी। जांच के दौरान युवती के शरीर पर संघर्ष के निशान मिले हैं। उसका टॉप भी कई जगह से फटा था। जींस की चेन और बटन भी खुले हुए थे।बेटी रात 9 बजे तक नहीं लौटी घर, खोजते हुए मां पहुंची अपार्टमेंट

आरोपी डेयरी मालिक प्रतीक वैश्य को गिरफ्तार करके ले जाती पुलिस।

मृतका का परिवार मूलरूप से बिल्हौर के एक गांव का रहने वाला है। भाई गुजरात में नौकरी करता है। लड़की की मां ने बताया कि बेटी इस साल 12वीं कक्षा में थी। पति की मौत के बाद घर के खर्च में हाथ बंटाने के लिए बेटी ने तीन दिन पहले ही मॉडर्न डेयरी में पर्सनल असिस्टेंट (पीए) के पद पर नौकरी ज्वाइन की थी। दो दिन लगातार शाम करीब साढ़े सात बजे तक घर लौट आती थी पर मंगलवार को रात 9 बजे तक नहीं लौटी। उसके मोबाइल पर फोन किया तो बस घंटी जा रही थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बेटी ने एक बार गुलमोहर अपार्टमेंट का नाम बताया था। खोजते हुए मां पहुंची तो बेटी की लाश पड़ी थी।मां बोली- रेप कर बेटी को फेंका गया, आरोपी पर FIR दर्ज

मृतका की मां का आरोप है कि डेयरी मालिक ने रेप के बाद बेटी को बिल्डिंग से नीचे फेंका है। मालिक ने बुरी नियत रखते हुए नौकरी दी और बेटी के साथ दरिंदगी करने के बाद हत्या कर दी। अपार्टमेंट के एक फ्लैट से दो घंटे की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आरोपी प्रतीक को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी पश्चिम बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका की मां की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपी को बुधवार यानी आज जेल भेजा जा रहा है।

CCTV में PA संग दिखा प्रतीक

पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे CCTV फुटेज की जांच की। उसमें शाम 4:30 बजे प्रतीक अपनी लग्जरी कार से पीए को लेकर आते व कार से उतरते हुए देखा गया। इसके बाद लिफ्ट से दोनों ऊपर 10वीं मंजिल पर चले गए।डेयरी मालिक ने फ्लैट को बना रखा था अय्याशी का अड्‌डा

एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि 10वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1006 में प्रतीक ने ऑफिस के काम-काज के साथ ही अय्याशी का अड्‌डा भी बना रखा था। हर रोज लड़कियां बदल-बदल कर फ्लैट पर लाता था। इसके साथ ही लड़कों के साथ दारू पार्टी और उसकी अय्याशी से पूरी सोसायटी आजिज हो चुकी थी। मेडिकल में प्रतीक के अल्कोहल की पुष्टि हुई है। आशंका जताई जा रही है कि प्रतीक अपनी PA को फ्लैट पर लेकर आया और शराब पीने के बाद उसका रेप किया। हालांकि, पुलिस जांच कर रही है कि रेप के बाद लड़की को फेंका गया है या फिर लड़की खुद कूदी है। फॉरेंसिक टीम ने फ्लैट से सैकड़ों बीयर की खाली कैन, दारू की बोतलें और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं।

हरकतों से आजिज होकर पत्नी ने छोड़ा साथ

प्रतीक की पत्नी करीब डेढ़ साल पहले ही उसे छोड़कर चली गई थी। बताया जा रहा है कि प्रतीक की अय्याशी को लेकर आए दिन दोनों के बीच कलह होती थी। वह रोजाना नई लड़कियों को ऑफिस में नौकरी और उनके साथ अय्याशी का विरोध करती थी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था। तंग आकर प्रतीक को छोड़कर उसकी पत्नी चली गई। डेयरी का पूरा काम वही देखता है। 11 फ्लैट और 8 लग्जरी कारें और चलने वाले सिर्फ दो

एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि जांच में सामने आया है कि डॉ. एसके वैश्य के सोसायटी में 11 फ्लैट हैं। 11वीं मंजिल के सभी फ्लैट उनके बताए जा रहे हैं। एक फ्लैट की कीमत 65 से 70 लाख रुपए है। इतना ही नहीं पार्किंग में खड़ी एंबेसडर से लेकर आठ-दस लग्जरी कारें भी उनकी निकली। जबकि चलने वाले डॉ. एसके वैश्य और उनका बेटा प्रतीक सिर्फ दो लोग हैं। महंगे शौक के चलते करोड़ों की कारें खरीद रखी हैं।

मोबाइल समेत अन्य सामान जांच पुलिस के कब्जे में

पुलिस प्रतीक का मोबाइल, बेड पर पड़े कपड़े, रुमाल, बेडशीट, लेडीज अंडरगारमेंट, जूती, दोनों के बैग समेत कई अन्य चीजों को जांच के लिए कब्जे में लिया है। फॉरेंसिक टीम के हेड डॉ. पीके श्रीवास्तव के मुताबिक, सभी वस्तुओं की जांच की जाएगी। उनका कहना था कि सभी तथ्य जुटाए जा रहे हैं। बुधवार को मामले की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी जाएगी।
The post कानपुर : 10वीं मंजिल से गिरकर किशोरी की मौत, बेटी रात 9 बजे तक नहीं लौटी घर, खोजते हुए मां पहुंची अपार्टमेंट appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button